Published on October 27, 2021 9:37 pm by MaiBihar Media
आज लंबे अरसे बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने दो जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ छोटे बेटे तेजस्वी यादव मौजूद रहे। पटना पहुंचने के बाद लालू यादव ने आज जनसुनवाई का भी कार्य किया है। इसकी जानकारी तेजप्रताप यादव ने खुद दी है। इस जनसुनवाई में तेजप्रताप भी मौजूद रहे।
तेज प्रताप यादव ने लिखा है कि लम्बे अरसे बाद आज सामाजिक न्याय के पुरोधा के साथ जनसुनवाई का अवसर प्राप्त हुआ। इसके साथ ही तेज प्रताप ने कुछ फोटोग्राफ्स भी शेयर की है।
इससे पहले लालू-तेजस्वी के तारापुर रवाना होने से पहले तेजप्रताप यादव ने दोपहर में एक ट्वीट किया और आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर हमला बोलते बड़ा आरोप लगाया। तेज प्रताप ने कहा कि “एक बार फिर जगदानंद के द्वारा पार्टी को तोड़ने का और पिताजी के साथ चुनावी प्रचार में जाने से रोका गया!”
तेजप्रताप यादव के इस ट्वीट से सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई कि लालू फैमली में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि इस बात पर लालू परिवार बार-बार इंकार करता रहा है। वहीं, तेजप्रताप यादव इस मसले पर खुलकर सोशल मीडिया और मीडिया पर लिखते रहते हैं।