Published on October 25, 2021 8:52 am by MaiBihar Media

क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी के गवाह ने बड़ा खुलासा करते हुए एनसीबी अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिलचस्प बात यह है कि एनसीबी ने जिस व्यक्ति को स्वतंत्र गवाह बनाया, उसने ही जांच एजेंसी पर गंभीर आरोप लगा दिया हैं। एनसीबी के गवाह ने ही कहा है कि आर्यन को छोड़ने के बदले शाहरुख से 25 करोड़ रुपए मांगे गए हैं। इसपर राजनीतिक टिप्पणियां आनी शुरू हो गई है। वहीं, आर्यन खान की गिरफ्तारी का मुद्दा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी छाया हुआ है।

पाकिस्तान आएं शाहरुख-वकार जाकाो

पाकिस्तान के होस्ट वकार जाका ने ट्वीट किया। शाहरुख खान सर, आप भारत छोड़िए और अपने परिवार के साथ पाकिस्तान आकर बस जाइए। नरेंद्र मोदी सरकार आपके परिवार के साथ जो कर रही है, वह बिल्कुल गलत है। मैं शाहरुख खान के साथ खड़ा हूं।

हल्फनामा देकर किया खुलासा

यह भी पढ़ें   भारत-चीन सीमा विवाद मामल में 13वें दौर का वर्ता भी नाकाम, दोनों देशों ने जारी किया बयान

बताते चले कि एनसीबी के गवाह का नाम प्रभाकर सेल है। इतना ही नहीं खुद को गोसावी का बॉडीगार्ड बताने वाले प्रभाकर ने नोटरी हलफनामा देकर आरोप लगाया है कि क्रूज पर छापेमारी के बाद शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी के साथ गोसावी और सैम को नीले रंग की मर्सिडीज कार में करीब 15 मिनट तक बात करते देखा था। बता दें कि इधर धोखाधड़ी के मामले में आरोपी गोसावी लापता है और पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।

18 करोड़ में बन गई थी बात

प्रभाकर सेल ने कहा है कि एनसीबी के एक अधिकारी और कुछ अन्य व्यक्तियों ने आर्यन की रिहाई के बदले शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपए मांगे थे। उसने इसी मामले के गवाह केपी गोसावी और सैम को 25 करोड़ रुपए की बात करते सुना। यह चर्चा भी सुनी कि 18 करोड़ रुपए में बात बन गई है। दोनों ने इनमें से 8 करोड़ रुपए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को देने की बात भी की।

यह भी पढ़ें   जमैका और एसवीजी की राजकीय यात्रा पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द

एनसीबी अधिकारी वानखेड़े ने दी सफाई

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा, हम इन आरोपों का कड़ा जवाब देंगे। एनसीबी सूत्रों की ओर से कहा गया कि एजेंसी की छवि खराब करने के लिए आरोप लगाए जा रहे हैं। एजेंसी के अधिकारियों ने दावा किया कि दो अक्टूबर से पहले वे प्रभाकर से नहीं मिले। इस बीच खबर है कि एनसीबी को इस मामले में दूसरे राज्यों से जुड़े सुराग भी मिले हैं। ऐसे में इस केस की जांच दूसरे राज्यों तक पहुंच सकती है।

खुलासा कर प्रभाकर ने जान पर बताया खतरा

प्रभाकर ने कहा है कि गोसावी ने उसे इस मामले में पंच (स्वतंत्र गवाह) बनने को कहा। वहीं, एनसीबी के अफसर ने प्रभाकर से 10 सादे पन्नों पर साइन करवाए। प्रभाकर ने एक वीडियो भी दिखाया है। कथित तौर पर इसे एनसीबी ऑफिस में बनाए वीडियो में गोसावी आर्यन की किसी से फोन पर बात करवा रहा है। प्रभाकर ने एनसीबी अधिकारियों से खतरे की बात कही है। उसने कहा, वे लोग मुझे मार देंगे या मेरा अपहरण कर लेंगे। जैसा बड़े मामलों में होता है, गवाहों को मार दिया जाता है ताकि सच छुपाया जा सके।

यह भी पढ़ें   क्रूज ड्रग केस: अनन्या पांडे से आज भी एनसीबी ने की चार घंटे पूछताछ, दो मोबाईल जब्त
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.