Published on October 23, 2021 8:16 pm by MaiBihar Media
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री 1, अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने जिलेवार कोरोना की स्थिति और जांच की स्थिति को जाना। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की रणनीतियों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान चिन्हित किये गये बचे हुए लोगों का टीकाकरण की तैयारी करे। 28 अक्टूबर और 7 नवंबर को कोरोना टीकाकरण को लेकर चलाए जाने वाले विशेष अभियान को लेकर कई निर्देश भी दिया।
छठ और दीपावली को लेकर रहे पूरी तरह सतर्क
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि छठ और दीपावली को लेकर पूरी तरह से अलर्ट रहें। अन्य राज्यों में रह रहे बिहार के लोग बड़ी संख्या में यहां आते हैं, उन सबकी कोरोना जांच करायें। अगर उनका टीकाकरण नहीं हुआ है तो टीकाकरण अवश्य करायें। अन्य राज्यों में रह रहे बिहार के लोगों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से यह जानकारी दी गई है कि अगर उन्होंने अपना टीकाकरण एवं आरटीपीसीआर जांच करा लिया है तो उसका प्रमाण पत्र साथ रखें।
दूसरे राज्यों से आने वालों पर रखें नजर
मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व इंटर स्टेट बॉर्डर चेक प्वाइंट पर बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखें। इन जगहों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की उपलब्धता के साथ-साथ कोरोना जांच व टीकाकरण की पूरी व्यवस्था रखें। एंटीजन टेस्ट में अगर कोई भी कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उन्हें अलग रखकर उनका आरटीपीसीआर टेस्ट करा लें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल में हुए वर्षापात से प्रभावित जगहों के लोगों की भी कोरोना जांच व टीकाकरण की जानकारी लें और बचे हुए लोगों का टीकाकरण अवश्य करायें। कोरोना टीकाकरण से कोई वंचित न रहे। बताते चलें कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रमंडलीय आयुक्त, आईजी-डीआईजी, जिलाधिकारी, एसएसपी-एसपी, सिविल सर्जन जुड़े हुए थे।
स्वास्थ्य विभाग ने पहले मुख्यमंत्री को दी विस्तृत जानकारी
आपको बता दें कि समीक्षा बैठक में सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि 25 अक्टूबर से प्रतिदिन सवा दो लाख कोरोना टेस्टिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके पहले उन्होंने कोरोना संक्रमण की स्थिति, कोरोना जांच व जिलावार कोरोना टीकाकरण की अद्यतन स्थिति की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18, 19 और 20 अक्टूबर को कोरोना टीकाकरण को लेकर डोर-टू-डोर अभियान चलाया गया था। अभी तक टीका नहीं लेने वाले लोगों को चिन्हित किया गया है। बचे हुए लोगों के टीकाकरण को लेकर 28 अक्टूबर और 7 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जायेगा। दीपावली और छठ महापर्व को देखते हुए 25 अक्टूबर से 20 नवंबर तक स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।