Published on October 22, 2021 8:39 pm by MaiBihar Media
हाईप्रोफाइल क्रूज ड्रग में एनसीबी की टीम ने गुरुवार को अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या से करीब 2 घंटे तक पूछताछ की। साथ ही शुक्रवार सुबह 11 बजे फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। अनन्या दोपहर एनसीबी ऑफिस पहुंची। जहां उनसे करीब चार घंटे पूछताछ हुई। अनन्या को लेकर सूत्र बताते हैं कि आर्यन तक नशीले पदार्थ पहुंचाने का बंदोबस्त किया।
व्हाट्सएप चैट्स के मुताबिक एनसीबी ने आर्यन तक ड्रग्स पहुंचाने के संबंध में उनसे सवाल किए। साथ ही कई सवालों के बौछार उनके सामने हुई। हालांकि अनन्या इसे इंकार किया है। सूत्रों के अनुसार अभिनेता चंकी पांडे से पूछताछ का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्हें सोमवार को फिर एनसीबी दफ्तर में बुलाया। साथ ही एनसीबी ने उनका दो मोबाइल (नया-पुराना) भी जब्त कर लिए हैं।
आर्यन के चैट्स से एनसीबी को कुछ पूख्ता साबूत मिले हैं जिसको लेकर एनसीबी ने अनन्या से पूछताछ की। सूत्रों ने बताया कि अनन्या ने आर्यन को वर्ष 2018-2019 के बीच हुई बातचीत में कुछ लोगों के फोन नबंर दिए थे, जो नशीले पदार्थों के कारोबार से जुड़े हैं। लिहाजा, एनसीबी उनसे लगातार पूछताछ कर रही है।
आपको बता दें कि अनन्या से पूछताछ के बाद एनसीबी ने नशीले पदार्थों का धंधा करने वाले एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 20 से अधिक अब 21 हो गई है। इनमें आर्यन भी शामिल है, जो मुंबई की जेल में बंद है। बीते दो दिनों एनसीबी की टीमों ने जांच के सिलसिले में छह जगह छापे भी मारे हैं।