दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है। ये तोहफा महंगाई भत्ता यानी डीए का है। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन फीसदी का इजाफा किया है। साथ ही पेंशनभोगियों के महंगाई राहत यानी डीआर में भी यह बढ़ोतरी की है। डीए और डीआर की तीन फीसदी की बढ़ोतरी एक जुलाई 2021 तक के लिए लागू होगी।
तो इतनी हुई बढ़ोतरी
अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18 हजार रुपये है तो उसे महंगाई भत्ते के तौर पर अभी 5,040 रुपये मिल रहे हैं। ये रकम मूल वेतन का 28 फीसदी है। अगर डीए में तीन फीसदी का इजाफा होता है तो तो कर्मचारियों को डीए के तौर पर 5,580 रुपये मिलेंगे। यानी इसमें पांच सौ 40 रुपये का इजाफा होगा। मूल वेतन बढ़ने से महंगाई भत्ते की कुल रकम में भी बढ़ोतरी हो जाएगी।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की घोषणा
इस बाबत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस वार्ता में जानकारी साझा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की दरों का निर्धारण ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स में बढ़ोतरी के आधार पर किया जाता है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को एक जुलाई 2021 से महंगाई भत्ता और पेंशनर को महंगाई राहत में 3% की बढ़ोतरी करके 31 प्रतिशत किया गया है। अगर बात अभी करें तो यह अभी 28 प्रतिशत है।
47 लाख 14 हज़ार सिर्फ कर्मचारी होंगे लाभान्वित
मालूम हो कि इस महंगाई भत्ता का ऐलान कर अनुराग ठाकुर ने कहा है कि इससे 47 लाख 14 हज़ार केंद्र सरकार के कर्मचारी और 68 लाख 62 हज़ार पेंशनर लाभान्वित होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में साल में दो बार इजाफा होता है। इससे पहले जब महंगाई भत्ता का ऐलान जनवरी 2021 में हुई थी। उस वक्त भत्ता चार फीसदी बढ़ाई गई थी। हालांकि कोरोना की वजह से सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक के तीन महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी को फ्रीज कर दिया था। जुलाई में सरकार ने इस रोक को हटा दिया और कर्माचारियों को 28 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा था। अब 31 फीसदी मिलेगा।