कुशेश्वरस्थान विधान सभा उपचुनाव को लेकर पक्ष व विपक्ष दोनों तरफ से जोर आजमाईश जारी है। हर कोई जनता का वोट अपने पक्ष में करने की हर जुगत लगा रहा है। इस विधानसभा क्षेत्र में नेताओं का रोज आना-जाना लगा रहता है।
इस्पात मंत्री ने कहा- एनडीए की जीत को एकतरफा
एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार अमन भूषण हजारी के पक्ष में मंगलवार को केन्द्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने संपर्क अभियान चलाया। वहीं इस्पात मंत्री एनडीए के पक्ष में माहौल को आगे बढ़ाया तथा एनडीए की जीत को एकतरफा बताया। वहीं आरसीपी सिंह ने कहा कि कुशेश्वरस्थान विधान सभा उपचुनाव में एनडीए की किसी से लड़ाई नहीं है।
राजद व कांग्रेस दो नंबर पार्टी के लिए लड़ रही लड़ाई
राजद-कांग्रेस जैसी पार्टी दो नंबर के लिए लड़ाई लड़ रही है। सीएम नीतीश कुमार और एनडीए सरकार के शासनकाल में बिहार में तेजी से विकास कार्य हुआ है।
रोजगार सृजन पर मंत्री आरसीपी सिंह ने की चर्चा
केन्द्रीय मंत्री ने कुशेश्वरस्थान एवं अगल बगल के बाढ़ प्रभावित जल ग्रहण क्षेत्रों में मछली, मखाना को रोजगार सृजन एव उद्योगों की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि दरभंगा में मखाना प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना कर नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक पहल की है। यह मील का पत्थर साबित होगा।
अमन को विस भेज सीएम को दें मेहनताना : डॉ. कन्हैया
वहीं, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. कन्हैया प्रसाद साह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के विकास कार्य के लिए उन्हें मेहनताना के रूप में अमन भूषण को जीताकर विधान सभा भेजें।