pic credit- google

Published on October 19, 2021 9:07 pm by MaiBihar Media

अन्य राज्यों में बारिश से तबाही के बाद बिहार के दरभंगा में आफत की बारिश और वज्रपात ने दो लोगों की जान ले ली है। खबर है कि दरभंगा जिले में दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश मंगलवार को तेज हो गई। देखते-देखते ही देखते बारिश ने पांच वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं, ठनका गिरने से शादी के लिए रिश्ता तय करने गए दो लोगों की मृत्यु भी हो गई। बता दें कि इसके अलावा शहर के कमतौल के जोगियारा मोर चौक पर सोलर लाइट का सिस्टम पाइप गिर गया। इसके गिरने से सड़क पर जाम लग गया।  

लड़की के लिए लड़का देखकर वापस आ रहे थे दोनों मृतक

यह भी पढ़ें   बाढ़ का असर : फिर से दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन हुआ बंद

फिलहाल मृतकों की पहचान तिलकेश्वर ओपी क्षेत्र के गोलमा निवासी 55 वर्षीय जीवछ राय और 47 वर्षीय प्रमोद राय के रूप में हुई है। इस बाबत गोलमा गांव के लोगों ने बताया कि प्रमोद राय अपनी पुत्री की शादी के लिए लड़का देखने जीवछ राय के साथ खगड़िया गए थे। वापस अपने गांव आने के क्रम में सपही और गोलमा गांव के बीच जोरदार बारिश में फंस गए। बारिश के दौरान अचानक ठनका गिरा और दोनों उसकी चपेट में आ गए। लिहाजा, दोनों की घटनास्थल पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

आपको बता दें कि केरल, दिल्ली, यूपी समेत बिहार में बारिश के कहर ने लोगों के लिए परेशानी उत्पन्न कर दिया है। वहीं, बिहार के दरभंगा में हुई बारिश ने पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ डाला। अक्टूबर माह के मद्देनजर बात करें तो मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार इस साल यानी 2021 में 153.76 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जबकि 2020 में 12.9 एमएम, 2019 में 11.1 एमएम, 2018 में 05.7 एमएम और 2017 में 11.6 एमएम दर्ज हुई है। इसप्रकार रिपोर्ट्स की माने तो इस वर्ष की बारिश ने पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है।

यह भी पढ़ें   भारी बारिश से उत्तराखंड में चार लोगों की मौत, यूपी, बिहार और असम में भी बढ़ी चिंता
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.