Published on October 19, 2021 8:30 pm by MaiBihar Media
पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन ‘ईद-ए-मीलाद-उन-नबी’ के पाक अवसर पर आज यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी को मुबारकबाद दिया। वहीं, फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया में पहुंच मुख्यमंत्री नीतीश ने उर्स के मौके पर हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की। इस अवसर पर खानकाह-ए-मुजीबिया के प्रबंधक हजरत मौलाना मिनहाजउद्दीन कादरी नगर परिषद के सभापति मोहम्मद आफताब आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टोपी रुमाल देकर स्वागत किया।
राज्यवासियों के लिए मांगी अमन, चैन एवं तरक्की के लिए दुआ
नीतीश कुमार ने पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन ईद-ए-मीलाद-उन-नबी के पाक अवसर पर राज्यवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही राज्यवासियों के अमन, चैन एवं तरक्की के लिए दुआएं मांगी। साथ ही प्रेम, सहिष्णुता, शांति एवं विश्व बंधुत्व के उनके पैगाम से हमें प्रेरणा लेने की अपील की।
खानकाह मुजीबिया के मौलाना से मुलाकात कर सीएम ने लिया आशीर्वाद
आपको बता दें कि चादर पोसी से पहले मुख्यमंत्री ने खानकाह मुजीबिया के पीर सज्जादानशीं हजरत मौलाना सैयद शाह अयातुल्लाह कादरी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। और चदरपोशी कर मुख्यमंत्री ने कहा कि पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब की तालीम पूरे मानव समाज के फलाह, तरक्की के लिए थी। उनका पैगाम प्रेम, सहिष्णुता, शांति और विश्व बंधुत्व का था। बता दें कि इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ सांसद ,विधायक ,नगरपरिषद के चैयरमेन समेत अन्य लोगों समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।