Published on October 19, 2021 12:30 pm by MaiBihar Media
काेर्ट से रिमांड ऑर्डर लेने के बाद मुम्बई क्राइम ब्रांच के अधिकारी माेतिहारी सेंट्रल जेल पहुंचे। मामला यह है कि मुम्बई में क्रूज पर रेव पार्टी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद ड्रग्स सप्लायरों को माेतिहारी जेल में बंद विजयवंशी प्रसाद व उस्मान शेख टीम रिमांड पर ले जाना चाह रही थी।
जेलर ने कहा- काजात की जांच के बाद ही सौंपेंगे दोनों को
अधिकारियों के जेल में पहुंचने के बाद जेल अधीक्षक और जेलर ने कहा कि सौंपे गए कागजात की छानबीन के बाद ही दाेनाें ड्रग्स सप्लायर काे सुपूर्द किया जाएगा। कागजात की छानबीन हाेने के बाद टीम दाेनाें ड्रग्स सप्लायर को लिए बिना ही बैरंग लौट गई।
दोनों तस्करों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है
फिलहाल दोनों तस्करों को जेल के विशेष कक्ष में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। दोनों सप्लायर विजयवंशी प्रसाद व उस्मान शेख मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद हैं।
सत्यापन के बाद तस्करों को रिमांड पर भेजा जाएगा
जेल अधीक्षक विधु कुमार ने बताया कि जेल में बंद तस्करों को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। सत्यापन के बाद टीम के आने पर तस्करों को रिमांड पर भेजा जाएगा।
26.4 किग्रा चरस के साथ गिरफ्तार किए गए थे दाेनाें तस्कर
19 सितंबर 2020 को मोतिहारी के चकिया टॉल प्लाजा के समीप से एक कार में छुपाकर ले जाए जा रहे 52 पॉकेट चरस को पुलिस ने बरामद किया था। तस्कर इसे मुजफ्फरपुर से महाराष्ट्र ले जा रहे थे। मामले में दो तस्करों महाराष्ट्र के कुलार थाना क्षेत्र के मलाई विलेज पठानवाड़ी अपवाडा कुलार निवासी उस्मान शेख तथा कुलार विलेज अपावाड़ा मलाई इस्ट के चॉल आनंदी नगर निवासी विजय वंशी प्रसाद को गिरफ्तार किया गया था।