pic credit google

Published on October 18, 2021 1:17 pm by MaiBihar Media


पश्चिम बंगाल के टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने एक विवादित बयान दिया है। जिसकों लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। विधायक ने खेल के मैदान पर कब्जे के एक मामले में अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी। कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति इस मैदान पर कब्जे की कोशिश की तो उसकी हथेलियां काट दी जाएंगी। हालांकि इस बयान के बाद मामला बढ़ता देख विधायक मदन मित्रा ने माफी भी मांगी।

कहा- मेघनाद मठ के पास मैदान में हो रहा अवैध निर्माण
राज्य के पूर्व खेल मंत्री व टीएमसी के विधायक मित्रा ने कहा कि कुछ लोग मेरे विधानसभा क्षेत्र के एक खेल मैदान पर अवैध निर्माण की कोशिश में लगे हुए है। विस क्षेत्र में बेलघरिया इलाके के मेघनाद मठ के पास यह मैदान है। मैं और स्थानीय सांसद सौगत रॉय इस मैदान का सौंदर्यीकरण करने की कोशिश में हैं। लेकिन इस काम में कुछ लोग खलल डालने की कोशिश कर रहे

यह भी पढ़ें   सड़क हादसे में मौत के बाद मृतक के परिजनों को 30 दिनों में मिलेगा मुआवजा

अतिक्रमणकारियों के खिलाफ होगा केस
विधायक ने कहा कि मै अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने वाला हूं। अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती, तो जनआंदोलन करेंगे। सीएम ममता बनर्जी के सामने भी मामला उठाया जाएगा। अवैध कब्जा करने वालों को मैं आखिरी चेतावनी देता हूं। अगर वे उंगली भी उठाएंगे तो हम उनकी हथेलियां हाथों से अलग कर देंगे।

मामला गरमाया तो मांगी मांफी
बाद में टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने सोशल मीडिया पर अपने बयान के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वे अपने शब्द वापस लेते हैं। लेकिन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ वे अभियान जारी रखेंगे। मित्रा को कुछ अन्य विधायकों का भी इस मामले में समर्थन मिला है। वहीं विरोधियों के बीच इस मामले को लेकर चर्चा गर्म है।

यह भी पढ़ें   ‘6 माह 6 करोड़’ अभियान लेकर चल रहा है बिहार, मुख्यमंत्री ने की तीसरे लहर से सतर्क रहने की अपील
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.