Published on October 18, 2021 10:54 pm by MaiBihar Media
बिहार विधानसभा के दो सीटों पर उप चुनाव होना है। इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दी है। राजद की ओर से लालू यादव की कमी को पूरा करने में जुटे तेजस्वी यादव अपने पिता की तरह क्षेत्र में लोगों के बीच नजर आ रहे हैं। तारापुर पहुंचे तेजस्वी यादव जहां खेतों में पहुंच कर लहलहाते फसलों को नजदीक से देखा तो वहीं सड़क किनारे मछली पकड़ रहे बच्चों के बीच अचनाक पहुंच गए।
जब तेजस्वी ने बंशी से पकड़ा मछली, देखें विडियो
तेजस्वी ने न सिर्फ बच्चों से बात की बल्कि वहां इंतजार कर बंशी से मछली को भी पकड़कर दिखाया। जिसके बाद उनके समर्थकों ने जमकर तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान वहां पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि गरीब बच्चों को देखा तो मैं रुका। मुझे बच्चों ने ही मछली पकड़ने सिखाया और हमने कोशिश किया तो एक मछली भी पकड़ा गया।
खेतों में पहुंच लहलहाते फसलों का किया मुआयना
इसके अलावे तेजस्वी यादव खेतों में पहुंचकर फसलों का मुआयना किया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि लहलहाते खेतों का दृश्य जितना मनोरम व नैसर्गिक है,अभी हमारे किसानों की व्यथा-अवस्था उतनी ही दर्दनाक और नारकीय है। जितना किसान अपने लहलहाते खेतों को देखकर खुश होता है,काश उतना ही वह खुश रहे जब अपनी फसल को उचित MSP पर बेच सके। बिहार की NDA सरकार में MSP से आधे पर भी फसल नहीं बिकता।
आपको बता दें कि चुनावी अभियान में तारापुर पहुंचे तेजस्वी यादव न सिर्फ युवाओं बल्कि बच्चों के दिलों को जितने की कोशिश कर रहे हैं आज उन्होंने तारापुर विधानसभा अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क के दौरान अनेक नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। वे तारापुर में राजद के उम्मीदवार अरुण साह के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। कई गांवों का दौरा कर चुके हैं और जनसभाओं को भी संबोधित कर रहे हैं। लोगों से अरूण को जिताने की अपील भी कर रहे हैं।