Published on October 18, 2021 8:57 pm by MaiBihar Media
मुंगेर में खाद्य समाग्रियों के थोक व्यापारी से दिनदहाड़े 50 लाख रुपए लूट लिए। घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के शादीपुर स्थित अहमदिया मस्जिद गली के पास घटी, जहां बाइकसवार दो बदमाशों ने उनसे 50 लाख रुपए लूट कर निकलते बनें। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी, एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारी मामले की छानबीन में जुटे है।
बिना नंबर प्लेट की बाइक से आए थे बदमाश
घटना के संबंध में प्रशासन ने बताया है कि पुलिस घटनास्थल के आस-पास स्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज में बिना नंबर प्लेट की एक बाइक से दो बाइक सवार लुटेरे भागते दिख रहे हैं। उन्हें पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है। शीघ्र ही लुटेरों का पता लगा लिया जाएगा।
कब घटी घटना
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि मकससपुर निवासी गोपाल साह शाम करीब 3.30 बजे बेटी सेजल गुप्ता के साथ स्कूटी से एसबीआई मेन ब्रांच में पैसा जमा करने जा रहे थे। उनके पीछे दो स्टाफ सौरभ कुमार और धर्मेंद्र भी दूसरी बाइक से थे। इस बीच मस्जिद के बगल वाली गली के समीप बाइकसवार दो अपराधियों ने कारोबारी की स्कूटी को रोककर रुपए से भरा थैला लूट लिया। साथ ही मस्जिद से सटे पतली गली होते हुए छोटी दुर्गा के रास्ते पूरबसराय जाने वाली मेन सड़क की ओर भाग निकले। व्यापारी ने पूरबसराय जाने वाली सड़क तक लुटेरों का पीछा किया। तो तब अपराधियों ने गोपाल साह पर एक राउंड गोली चलाई और फरार हो गए।