समस्तीपुर के  ताजपुर से इंसानियत को झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि नवरात्र में एक ओर जहां सारा देश कुंवारी कन्याओं के पूजन कर दुर्गा पूजा समारोह मना रहे थे तो दूसरी ओर ताजपुर थाना क्षेत्र में एक आठ वर्षीया बच्ची की गला रेत कर हत्या कर दी गई। बच्ची का गला रेता हुआ शव देखकर स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच मच गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने घटना स्थल के निकट हो रहे दुर्गा मेला समारोह को बंद कराना शुरू कर दिया। सूचना के बाद ताजपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

आक्रोशित लोगों को थानाध्यक्ष ने कराया शांत

मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि पूरी वरदात थाना क्षेत्र के बसही भिंडी गांव के भतुआ जान चौक की है। गुरुवार की देर शाम यह घटना चौक के पास स्थित स्कूल के पीछे घटित हुई है। मृत बालिका की पहचान स्थानीय वार्ड संख्या नौ के रूप में की गई। आक्रोशित लोगों के द्वारा हरपुर भिंडी- बसही भिंडी सड़क को जाम कर शोकाकुल गरीब परिवार को सहायता दिलाने की मांग की जाने लगी। थानाध्यक्ष ने आक्रोशित लोगों को समझाया साथ ही हत्यारे की गिरफ्तारी सहित हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें   बक्सर : गंगा में जलस्तर स्थिर होते ही अधिकारियों व लोगों ने ली राहत की सांस

घटना स्थल पर पहुंचा श्वान दस्ता लेकिन नहीं मिली सफलता

घटना से संपूर्ण क्षेत्र में दहशत, शोक एवं आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया है। स्थानीय नेताओं के हो-हल्ला के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की। डीएसपी सेहबान हबीब फखरी एवं ताजपुर थाना अध्यक्ष तथा एसआई के नेतृत्व में श्वान दस्ता द्वारा घटना स्थल पर बुलाया गया। बालिका के रक्त के धब्बों की मदद से खोजी कुत्ते द्वारा कई घंटों तक गांव में हत्यारे को खोजने का प्रयास किया गया। बावजूद सफलता हासिल नहीं हो पाई है। डीएसपी ने हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही शोकाकुल परिजनों को ताजपुर थाना बुलाकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए ताजपुर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें   मोतिहारी : दिनदहाड़े बैखोफ अपराधियों ने आरटीआई कार्यकर्ता को मारी गोली, मौत

कब और कैसे घटी घटना

बालिका दुर्गा पूजा नवमी के दिन अपने घर से चंद दूरी पर बसही भिंडी भतुआ जान चौक पर आयोजित विशाल दुर्गा मेला को देखने के लिए गई हुई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार बालिका दुर्गा मेले में झूले पर झूल रही थी। उसी समय कुछ अपराधियों द्वारा बालिका को एक प्लास्टिक का खिलौना देकर मेला से बहला कर विद्यालय के पिछवाड़े स्थित शौचालय के नजदीक ले जाकर गला रेतकर हत्या कर दी। अबोध बालिका की गला रेत कर निर्मम हत्या की घटना से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश उमड़ पड़ा। आक्रोशित लोगों द्वारा मेला को बंद कराते हुए सड़क जाम कर दिया गया। मौके पर पुलिस द्वारा पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया गया। घटना से शोकाकुल परिजनों में कोहराम मच गया है। साथ ही ग्रामीणों में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि बदमाशों ने इस घटना का अंजाम तब दिया जब बगल में दुर्गा मेला तथा विद्यालय के निकट काली मंदिर एवं शैलेश स्थान होने से चारों ओर लोगों की चहल-पहल बनी हुई थी।

यह भी पढ़ें   सीवान : महाराजगंज में कपड़ा व्यवसायी को अपराधियों में मारी तीन गोली, मौत
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.