Published on October 17, 2021 2:17 pm by MaiBihar Media
हैवानियत की सारी हदें पार कर औरंगाबाद जिले में 19 वर्षीय लड़की से पांच युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। आपको बता दें की दरिंदों ने पीड़िता को जान से मारने के लिए सुनसान जगह पर गाड़ी से लेकर जा रहे थे। तभी शक होने पर मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने गाड़ी को रुकवाया और जांच की तो पूरा मामला सामने आया। वहीं मौके पर ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
घटना औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। इस घटना को लेकर पीड़िता के परिजनों ने बताया कि लड़की अपने पड़ोसी के घर रात को लगभग आठ बजे जा रही थी तभी पांच लड़कों ने चेहरे पर बेहोशी वाला स्प्रे कर दिया। जिससे लड़की बेशुध हो गई। बेहोशी की हालत में लड़की को उठाकर पांचों लड़कों ने एक सुनसान रूम ले गए और बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।
हत्या करने की फिराक में थे दंरिंदे
इस शर्मानाक घटना को अंजाम देने के बाद पांचों लड़कों ने हत्या करने की नीयत से गाड़ी में लेकर जा रहे थे तभी मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने लड़की को बेसुध अवस्था में देखा और गाड़ी का पीछा कर रुकवाया। लड़की से जब पूछताछ की गई तो पूरा मामला सामने आया। वहीं पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी भागने में कामयाब रहे।
पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया अस्पताल
वहीं महिला थाने की पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल कराने के लिए लड़की को सदर अस्पताल भेज दिया है। जहां पीड़िता का मेडिकल कराया जाएगा। वहीं लड़की का इलाज भी चल रहा है।
परिजनों ने की न्याय की मांग, सांसद से मिले
इधर मौके से पकड़े गए तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इधर पीड़िता के परिवार ने सांसद सुशील कुमार सिंह से मिलकर घटना से अवगत कराया और न्याय की मांग की है। सांसद ने एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा से मोबाइल पर बात की और परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
पुलिस ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
इस मामले की जांच कर रहे पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि लड़की का इलाज सदर अस्तपात में चल रहा है। मामले की गहता से जांच की जा रही है। पकड़े गए तीनों लड़कों से पूछताछ की जा रही है। अन्य कि गिरफ्तरी के लिए छापेमारी जारी है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
पीड़िता की मां ने कहा- दोषियों को मिले कड़ी सजा
वहीं इस घटना के बाद अस्पताल में मौजूद पीड़िता की मां ने कहा कि हर हाल में दोषियों को पुलिस कड़ी से कड़ी सजा दे।