प्रतिकात्मक तस्वीर

Published on October 16, 2021 9:10 pm by MaiBihar Media

जम्मू-कश्मीर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बताया जा रहा है कि श्रीनगर और पुलवामा में आतंकियों ने 2 गैर-स्थानीय मजदूरों पर फायरिंग की। दोनों मजदूरों की पहचान बिहार और यूपी के निवासी के रूप में हुई है। इलाकों को घेर लिया गया है और तलाशी शुरू कर दी गई। मालूम हो कि इससे पहले शनिवार को सुरक्षा बलों का सर्च अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल हुई। दरअसल, सर्च अभियान के दौरान पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में सुरक्षा बलों से आतंकियों की मुठभेड़ हुई। जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के कुख्यात कमांडर उमर मुश्ताक खांडे सहित दो आतंकी मारे गए। इसकी पुष्टी वहां के आईजी विजय कुमार ने की।

बिहार का मजदूर घायल और यूपी की मजदूर की हुई मृत्यु

यह भी पढ़ें   SDPO के घर रेड, पटना और बक्सर के अड्‌डों को खंगाल रही EOU की टीम

बताते चले कि न्यूज एजेंसी एएनआई ने जानकारी दी है कि कश्मीर जोन पुलिस ने बताया है कि श्रीनगर और पुलवामा में आतंकियों ने 2 गैर-स्थानीय मजदूरों पर फायरिंग की। बिहार के रहने वाले अरविंद कुमार साह श्रीनगर में घायल हुए, हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल उनकी मौत हो गई। वहीं, पुलवामा में यूपी के सगीर अहमद को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया और उनकी भी मृत्यु हो गई है। फिलहाल इलाकों को घेर लिया गया है और तलाशी शुरू कर दी गई है। श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों द्वारा फायरिंग करने पर अरविंद कुमार साह घायल हुए और उसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। पुलवामा में आतंकियों द्वारा फायरिंग करने पर गंभीर रूप से घायल हुए उत्तर प्रदेश के रहने वाले सगीर अहमद की मौत हो गई। सर्च ऑपरेशन जारी है।

क्या बोले अधिकारी

यह भी पढ़ें   गोपालगंज : एक क्विंटल 27 किलो चांदी जब्त, छपरा में करनी थी सप्लाई

आपको बता दें कि राजौरी-पुंछ रेंज के DIG विवेक गुप्ता ने जम्मू-कश्मीर के भाटा धुरियां इलाके में मुठभेड़ पर कहा है कि हमने आतंकवादियों को एक जगह पर फंसा लिया है। यहां के लोगों ने हमेशा मुश्किल वक्त में हमारा साथ दिया है, वे हमारे साथ हैं। यहां जो आतंकवादी हैं, उन्हें सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराया जाएगा।

वहीं, लश्कर-ए-तैयबा के कुख्यात कमांडर उमर मुश्ताक खांडे सहित दो आतंकी ढेर आईजी विजय कुमार ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में आठ अक्टूबर के बाद से अब तक नौ मुठभेड़ों में 13 आतंकी मारे गए हैं। एक सवाल के जवाब में कहा कि कश्मीर में सुरक्षा में कोई कमी नहीं है। अगर ऐसा होता तो इतने आतंकी मारे नहीं जाते।

यह भी पढ़ें   जिन्ना के अनुयायियों को सबक सिखाने के लिए जनता तैयारः योगी

कुख्यात कमांडर टॉप लिस्ट में था शामिल

आपको बता दें कि लश्कर-ए-तैयबा के कुख्यात कमांडर उमर मुश्ताक खांडे को पुलिस ने अगस्त में हिट लिस्ट जारी की थी। इसमें खांडे का नाम टॉप 10 आतंकियों में शामिल था। इस बाबत सोशल मीडिया पर आईजी विजय कुमार ने लिखा। इसमें उन्होंने बताया, “खांडे इस साल के शुरू में श्रीनगर के बाघट में दो पुलिसकर्मियों- मोहम्मद यूसुफ और सुहैल अहमद की हत्या में शामिल था। पुलिसकर्मियों पर तब हमला किया गया था, जब वे एक दुकान पर चाय पी रहे थे।’  

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.