pic credit google

Published on October 16, 2021 12:11 pm by MaiBihar Media


पहले ही हुई झमाझम बारिश ने लोगों की परेशानी को काफी बढ़ा दी है कि एक बार फिर मौसम विभाग ने बिहार के 19 जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने का संभावना जता रहा है। विभाग के अनुसार यह बारिश दो दिनों तक हो सकती है। राज्य के 19 जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में बारिश होने की कोई संभावना नहीं जताई गई है। बारिश होने के कारण पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण के साथ मौसम गर्म रहेगा। इस दौरान तापमान और बढ़ने का अनुमान है।

pic credit google

इन जिलों में हो सकती है बारिश
विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के प्रभाव से अगले दो दिनों तक शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, नालंदा, जमुई, भागलपुर, बांका, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, मुंगेर, पटना और खगड़िया जिले में एक या दो स्थानों हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि सीवान, सारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, वैशाली, दरभंगा, शिवहर, सुपौल, समस्तीपुर, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिले में लोग गर्मी से परेशान रहेंगे।

यह भी पढ़ें   14 साल की बच्ची से 60 साल के बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म, 3 माह बाद कराया गर्भपात

पश्चिमी हवाओं से ही मिलेगी राहत
मौसम के जानकारों ने बताया कि इस महा के अंतिम सप्ताह तक पश्चिमी हवाओं का प्रवाह कुछ बढ़ेगा, जिससे लोगों को गर्मी से व उमस से काफी राहत मिलेगी, लेकिन फिलहाल गर्मी से लोगों को निजात नहीं मिलने वाली है। आज और कल अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क रहने के आसार जताए जा रहे है।

लगातार मौसम शुष्क होने से बढ़ी परेशानी
मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे में जमुई व रजौली में बारिश हुई है। वहीं कुछ इलाकों में मौसम शुष्क बना रहा। आने वाले दो दिनों में भी अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें   देश विरोधी वीडियो पोस्ट करने के मामले में युवक गिरफ्तार
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.