Published on October 14, 2021 2:29 pm by MaiBihar Media
जहां एक तरफ किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर उनकी हत्या की चर्चा पूरे देश में हो रही वहीं लखीमपुर खीरी हिंसा की गूंज अमेरिका तक पहुंच गई। इस घटना को लेकर सियासी घमासान भी मचा हुआ है । नेता जमकर बयानबाजी भी कर रहे है। यूपी में चुनाव है तो सभी नेता अपनी रोटी सेंकने में लगे हुए है।
वित्त मंत्री ने कहा- घटना पूरी तरह निंदनीय
अमेरिका की यात्रा पर गई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से हिंसा काे लेकर सवाल किए गए। इसके जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि यह घटना पूरी तरह निंदनीय है। कहा कि भारत के अन्य हिस्सों में भी इस प्रकार की घटनाएं होती हैं, लेकिन उन्हें उसी समय उठाया जाना चाहिए, जब वे घटित हुई हों, न कि उन्हें तब उठाया जाए, जब किसी राज्य में भाजपा की सरकार होने के कारण कुछ लोगों को उन्हें उठाना अनुकूल लगता हो। हार्वर्ड केनेडी स्कूल में बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य मंत्रियों की और से इस हिंसा पर कुछ क्यों नहीं कहा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली।
तीन अक्टूबर को किसानों को कुचला गया था
3 अक्टूबर को किसानो के प्रदर्शन के दौरान एक वाहन से कुछ किसानो को कुचल दिया गया था। इसमें चार किसानों की मौत हो गई थी। बाद में आक्रोशित लोगों ने चार की हत्या कर दी थी। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी है।
आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी खारिज
इस मामले में मुख्य आरोरी आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी बुधवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट की काेर्ट ने खारिज कर दी। मिश्रा को मंगलवार से तीन दिन के लिए एसाआर्ईटी की हिरासत में भेजा गया है। एसअाईटी उससे पूछताछ कर रही है। वहीं, कोर्ट ने एक अन्य आरोपी शेखर भारती को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था।
अंकित दास एसआईटी के सामने पेश हुआ
आशीष मिश्रा का करीबी दाेस्त अंकित दास एसअाईटी के सामने पेश हुआ। दास पूर्व मंत्री अखिलेश दास का भतीजा है। चार किसानों को कुचलने वाली कार के पीछे जो एसयूवी थी, उसका मालिक अंकित दास ही बताया जा रहा है। वहीं, हिंसा में पीट-पीटकर मारे गए भाजपा कार्यकर्ता और ड्राइवर के परिजनों से उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने मुलाकात की है।
कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की
राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि अगर पिता मंत्री हैं, तो निष्पक्ष जांच कैसे होगी?। इससे जांच को गलत दिशा में लेकर जाया जा सकता है।