एनसीपी(राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से जुड़ी संस्थाओं पर आयकर विभाग के छापे का जिक्र करते हुए बड़ा बयान दिया। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसियो का विपक्ष के खिलाफ दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए दावा किया कि सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सहित केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। आगे राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के कर्मी बुधवार को छठे दिन छापेमारी कर रहे हैं, जो बहुत ही असामान्य है।
एनसीबी के कार्रवाई को शरद ने बताया सही
उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स सेल ने एनसीबी से बेहतर काम किया है। मालूम होकि एनसीबी ने हाल में शाहरूक के बेटे आर्यन समते कई लोगों को गिरफ्तार कर ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। आयकर विभाग ने राज्य में राकांपा के एक वरिष्ठ नेता अजीत पवार के रिश्तेदारों से जुड़ी संस्थाओं पर छापेमारी की थी। राकांपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख भी कई आरोपों में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जांच का सामना कर रहे हैं।
हाल के दिनों में एजेंसियों का उपयोग
आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने सीबीआई द्वारा हाल ही में राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे और पुलिस महानिदेशक संजय पांडे को जारी समन के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। इसके अलावे पुलिस के तबादलों और पोस्टिंग में राजनीतिक दखल के आरोपो में राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर सीबीआई ने कार्रवाई की है। साथ ही देशमुख, कुंटे और पांडे को समन जारी किया था।