pic credits- google

साउथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ट्रेविस हेड ने अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। ट्रेविस हेड 50 ओवर की क्रिकेट (लिस्ट ए) में दो दोहरे शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई और कुल तीसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे इंटरनेशनल का सबसे बड़ा स्कोर 264 रन रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। वहीं इसके बाद इंग्लैंड के अली ब्राउन ने दो बार ऐसा किया है।

हेड ने यह उपलब्धि अपने नाम तब किया जब कप्तान ट्रेविस हेड ने मार्श कप में क्वींसलैंड के खिलाफ 127 गेंद पर 230 रनों की पारी खेली। हेड की पारी में 28 चौके और 8 छक्के शामिल थे। उन्होंने 114 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया। बता दें कि यह अब तक का सबसे तेज दोहरा शतक है। गौर करने वाली बात यहा है कि 19 टेस्ट, 42 वनडे और 16 टी20 खेलने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान हेड को 2018 में बाद वनडे और टी20 में खेलने का मौका नहीं मिला है।

आपको बता दें कि अभी तक कुल 32 बार 200+ के स्कोर बने हैं, जिसमें 8 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा हुआ है। सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड के अली ब्राउन के नाम है। उन्होंने 2002 में सरे के लिए खेलते हुए 268 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें   तीन नवम्बर से गया आ सकेंगे टूरिस्ट, बुकिंग हो चुकी है शुरू
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.