Published on October 11, 2021 8:29 pm by MaiBihar Media
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को तीन दिन की रिमांड पर सीजेएम कोर्ट ने भेज दिया है। आशीष मिश्रा के रिमांड की अवधि 12 यानी कल मंगलवार से शुरू होगी। ऐसे में कोर्ट के आदेश के बाद आशीष 12 से 14 अक्टूबर तक की रिमांड पर रहेंगे। जबकि एसआईटी ने आशीष से पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने तीन दिनों का रिमांड देकर कुछ शर्त भी लागू की है। ऊधर, केंद्रीय गृहराज्य मंत्री की इस्तीफे की मांग तेज हो गई है। प्रियंका गांधी ने आज लखनऊ में मौन व्रत रख धरना किया। बता दें कि खीरी हिंसा को लेकर देशभर में आक्रोश है। इस क्रम में महाराष्ट्र में कुछ दलों ने राज्य में बंदी कर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की।
कोर्ट की यह है शर्ते
आशीष के रिमांड पर भेजने से पहले कोर्ट ने कुछ शर्तें भी लगाई हैं। कोर्ट ने कहा है कि आशीष को प्रताड़ित नहीं किया जाएगा। पूछताछ के समय उनके वकील को साथ रहने की इजाजत दी जाएगी। तीन अक्टूबर को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष (35) के काफिले से चार किसान कुचल कर मारे गए थे। इसके बाद भड़के किसानों ने ड्राइवर और तीन भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटकर मार डाला था।
प्रियंका ने रखा मौन व्रत
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी और अन्य नेताओं ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग के साथ मौन व्रत रखा। महाराष्ट्र में महाविकास अघाडी ने लखीमपुर हिंसा की घटना के विरोध में प्रदेश में बंद का आह्वान किया था।
महाराष्ट्र में बंदी
इस दौरान शिवसेना और एनसीपी ने मिलकर रैली निकाली। कांग्रेस ने अलग से रैली निकाली। शिव सेना कार्यकर्ताअओं द्वारा कई जगह बंद के समर्थन में दुकानदारों को धमकाने और ड्राइवरों को पीटने की खबरें आई। जिस पर भाजपा नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री दवेंद्र फणडनविस ने तंज भी कसा है।