Published on October 11, 2021 8:50 pm by MaiBihar Media
मुजफ्फरपुर में प्रेस लिखी कार से 2.86 करोड़ के सोने के 35 बिस्कुट के साथ तीन तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े। इन तस्करों को डीआरआई और कस्टम की टीम ने मैठी टोल प्लाजा के पास से रविवार की रात गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबितक ये तस्कर कार के इंजन वाले भाग में बैट्री के नीचे सोने की बिस्कुट को छिपा रखे थे। बताया जा रहा है कि ये तस्कर म्यांमार से गुवाहाटी और वहां से कार से वाराणसी सोना को लेकर जा रहे थे।
तस्करों ने उगले कई राज, कार्रवाई जारी
मालूम हो कि तस्करों के पास से बरामद सोने के बिस्कुट पर म्यांमार का मुहर लगा है। पूछताछ में तीनों तस्करों ने सोना तस्करी के रैकेट से जुड़े वाराणसी और दिल्ली के आभूषण कारोबारियों के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है। जिसके आधार पर दोनों जगहों की डीआरआई की टीम छापेमारी में जुटी हुई है। तीनों तस्कर पहले भी सोना के कई खेप ले जा चुके हैं।
कड़ाई से पूछताछ में बताया सच
इस बाबत डीआरआई के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कार से सोना ले जाए जाने की गुप्त सूचना पहले से मिली थी। जिसे पकड़ने के लिए कस्टम और डीआरआई के अधिकारियों की टीम मैठी टोल पर मौजूद थी। कार आते ही उसे रोक कर छानबीन की गई। पूछताछ में भी तीनों ने पहले तो खुद को पत्रकार बताए। हालांकि जब टीम ने सख्ती दिखाई और पूछताछ की तो तीनों ने बताया कि कार के इंजन वाले भाग में बैट्री के नीचे गुप्त बॉक्स बना है। जिसे खोलने से सोना के 35 बिस्कुट मिले।