Published on October 9, 2021 9:32 pm by MaiBihar Media

सीवान के हसनपुरा में शनिवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की उम्र 27 वर्ष बताया जा रहा है, जो सीवान के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव का करीबी बताया जा रहा है। पूर्व सांसद ने घटना में चुनावी रंजिश का मामला बताया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बता दें कि युवक का शव करमासी मध्य विद्यालय के पास गड्ढे से बरामद किया गया।  

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

यह भी पढ़ें   छपरा : पेट्रोल पंप से पांच लाख की लूट, एक कर्मी को अपराधियों ने किया जख्मी

मिली जानकारी के मुताबिक युवक की पहचान कर ली गई है। युवक लहेजी के नरकुल भगत के टोला निवासी शिवशंकर यादव का पुत्र रंजीत कुमार यादव बताया जा रहा है। लोगों ने इस बाबत बताया कि सुबह कोचिंग जा रहे बच्चों ने सड़क किनारे गिरी बाइक व शव देख गांव के लोगों को सूचना दी। पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और शव को कब्जे में लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मामले की कार्रवाई की जाएगी।

हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका

परिजनों ने बताया है कि युवक की पत्नी मायके में ही थी। आठ अक्टूबर को हसनपुरा में चुनाव के बाद अपनी ससुराल जीरादेई के ठेपहां गांव गया था। देर शाम लौटने के दौरान अपराधियों ने करमासी गांव के पास घटना को अंजाम दिया गया। आसपास के लोगों का कहना है कि शव देखकर मालूम होता है कि युवक की हत्या की गयी है। बाइक में कहीं भी खरोच के निशान नहीं है।

यह भी पढ़ें   स्कूल से छूटने के बाद चंवर में नहाने गए 4 बच्चों की मौत, सीएम ने जताया दु:ख

दुबई जाने वाला था युवक

आपको बता दें कि मृतक अपने पीछ अपनी मां और पत्नी के साथ दो मासूमों को छोड़ गया। घटना की खबर मिलते ही युवक की पत्नी और मृतक के मां का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की मां ने बताया कि वह बोलेरो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। 15 अक्टूबर को दुबई जाने वाला था। उसके पिता जयपुर में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.