चीन सीमा पर हरकतों से बाज नहीं आ रहा। पूर्वी लद्दाख में डेढ़ साल से ज्यादा समय से चल रही तनातनी के बीच फिर से चीन की नापाक हरकत दिखी है। इसबार घुसपैठ कर रहे 200 चीनी सैनिकों को भारतीय जवानों ने भगाया। इस बीच, खबर आई है कि भारत-चीन के बीच जारी सीमा विवाद सुलझाने के लिए 3-4 दिन के अंदर कमांडर स्तर की 13वें दौर की वार्ता हो सकती है। हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं हुई है।
आमने-सामने हुए चीनी और भारतीय सैनिक–
मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि अरुणाचल में चीन से लगे वास्तविक नियंत्रण रेखा(LAC) पर भारत और चीन के सानिक आमने-सामने आ गए थे। हालांकि यह कोई पहला वाक्या नहीं है। इससे पहले दोनों पक्षों के बीच पिछले सप्ताह आमना-सामना हुआ था। मौजूदा प्रोटोकॉल के अनुसार दो स्थानीय कमांडरों के बीच बातचीत के बाद चीनी सैनिक भाग गए।
लंबे समय बाद हुई अरुणाचल में झड़प
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अरुणाचल प्रदेश में नियंत्रण रेखा पर चीन के करीब 200 सैनिक तिब्बत की ओर से भारतीय सीमा में घुस आए थे। इस दौरान कुछ चीनी सैनिकों को हिरासत में भी लिया गया। इससे पहले चीन और भारत के सैनिक आमने-सामने भी हुए। हालांकि भारतीय सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ। अरुणाचल में झड़प की घटना लंबे समय बाद हुई है।