Published on October 9, 2021 10:48 pm by MaiBihar Media
बिहार के इंटर पास लड़कियों को नीतीश सरकार ने 25-25 हुजार रुपये देने वाली है. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटर पास अविवाहित लड़कियों को बढ़ी हुई प्रोत्साहन राशि का भुगतान अगले सप्ताह तक सुनिश्चित करने जा रही है. यह राशि डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध होगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने 400 करोड़ रुपये सभी जिलों को जारी किया है.
दूसरी तरफ सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 1 लाख 24 हजार स्नातक पास लड़कियों को प्रोत्साहन राशि 50-50 हजार रुपये का भुगतान की कार्रवाई की जा रही है. शिक्षा विभाग के मुताबिक, पिछले साल 3 लाख 28 हजार 431 इंटर पास अविवाहित लड़कियों के आवेदन मिल थे जिन्हें दस-दस हजार रुपये का भुगतान किया गया था.
इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा और फिर मंत्रिपरिषद की मंजूरी के बाद इंटर पास 4 लाख 12 हजार 469 अविवाहित लड़कियों को 25-25 हजार रुपये और स्नातक पास लड़कियों को 50-50 हजार रुपये का लाभ दिया जा रहा है. पिछले साल 95 हजार 102 स्नातक पास लड़कियों को 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई.
वहीं, साल 2018-19 से 24 जुलाई 2021 तक इंटर पास 3 लाख 28 हजार 431 लड़कियों ने आवेदन किया था. इनमें से 12 हजार 79 आवेदन नामंजूर किए गए थे, जबकि दो लाख 37 हजार 890 लाभार्थियों को भुगतान किया गया था. सरकार ने पिछले चार वर्षों में इस योजना के लिए कुल 900 करोड़ रुपये का प्रविधान किया.