बक्सर के डुमरांव में चालकों के बीच आक्रोश तब बढ़ गया जब बिना सुविधा बढ़ाये टैक्स वसूली कर दी गई। चालकों में गुस्सा इतना था कि भड़के ऑटो चालक सड़क पर उतर आए। उधऱ इस बाबत चल रही बैठक में भी बवाल हुआ। नौबत  मारपीट पर उतर आई। चालकों का कहना था कि अगर नगर परिषद हमलोगों के ठहराव के लिए जबतक टेंपू पड़ाव का इंतजाम नही करेगा। तब तक हमलोगों द्वारा टैक्स नहीं देंगे। इसको लेकर चालकों ने एनएच को जाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें शांत करने के लिए लाठीचार्जी भी किया।

क्यों हुई चालकों और नप के कर्मियों में हाथापाई-दरअसल, गुरुवार को नगर परिषद में टैक्स वसूली को लेकर टेंपू चालकों के साथ कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठख नगर भवन में किया गया था। बैठक में टैक्स के बारे में चालकों को बताया गया। लेकिन टेंपू एवं अन्य वाहन चालकों ने इसका विरोध किया। चालकों का कहना था कि नगर परिषद द्वारा कोई व्यवस्था तक नही दिया गया है तो टैक्स की वसूली किस आधार पर कर रही है। लिहाजा, वे सड़क पर उतर आए।

अगले आदेश तक नहीं होगी टैक्स की वसुली

यह भी पढ़ें   आम के टिकोले में कीट से निजात के लिए इन दवाओं का करें इस्तेमाल

जानकारी के मुताबिक नप द्वारा एक माह के लिए सैरात बंदोबस्ती का टेंडर विभाग के द्वारा किया गया था। जिसके बाद से लिया जा रहा था। चालाकों ने सुविधा की मांग रखते हुए इसका विरोध कर रहे थे। जिसके बाद बैठक में चालाकों की मांग को मानते हुए अगले आदेश तक (टैक्स)सैरात वसूली के लिए रोक लगा दी गई। उसी दौरान कुछ चालकों और नप के कर्मियों में हाथापाई हो गई और वे आपस में भीड़ गए और जमकर मारपीट हुई। बता दें कि मारपीट से शहर में तीस मिनट के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं, गुस्साए चालाकों ने एनएच 120 को जाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहले मनाने की कोशिश की जब नही मानें तो लाठी भी चटकाई।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.