Published on October 5, 2021 8:42 pm by MaiBihar Media
फेसबुक की सहयोगी कंपनी व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन हो गया है। पूरी दुनिया में अचानक सर्वर डाउन होने से यूजर्स परेशान है। तीनों एप की सेवा अचान बंद हुई है। इस बाबत व्हाट्सएप कंपनी ने जानकारी भी दी है कि सेवा को जल्द बहाल करने की कोशिश की जा रही है।
व्हाट्सएप की सेवा बाधित होने पर व्हाट्सएप ने ट्वीट कर कहा कि “हमें पता है कि इस समय कुछ लोगों के व्हाट्सएप में समस्या आ रही है। हम चीजों को वापस सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द इसपर अपडेट भेजेंगे।”
वहीं फेसबुक की सेवा बाधित होने पर फेसबुक ने ट्वीट कर बताया कि “हम जानते हैं कि कुछ लोगों को हमारे ऐप्स और उत्पादों तक पहुंचने में समस्या आ रही है। हम चीज़ों को ज़ल्द से ज़ल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं, और किसी भी असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं।”