Published on October 5, 2021 8:57 pm by MaiBihar Media

समस्तीपुर में लगातार बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है जिले में एक घर गिरने से छह लोग दब गए। मौके पर दबने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायल तीन बच्चे को स्थानीय क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और तीनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।

रात में गिरा मकान

मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की रात ईंट मिट्टी व खपरैल का बना घर अचानक गिर गया। कच्चा मकान गिरने से एक ही घर मे सोए सभी छह लोग दब गए। मकान गिरने की शोर सुनकर जुटे ग्रामीणों ने मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला। इसमें तीन लोगों साह पुतोहू व पोती की मौत हो गई। जबकि तीन बच्चे जख्मी हो गए। जख्मी का इलाज के लिए ग्रामीणों ने स्थानीय क्लिनिक में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें   बेकरी व पाइप गोदाम में लगी आग 50 लाख की संपत्ति खाक
परिजनों को दी गई मुआवजा राशि

वहीं, सूचना पर सीओ व एएसआई ने पुलिस बल के साथ पहुंच घटना की जानकारी लेते हुए कागजी प्रक्रिया में जुटे रहे। परिजनों को आपदा विभाग के तहत मृतक के परिजनों को 60 हजार की नकद राशि प्रदान किया है। इस घटना से गांव व परिजनों के बीच मातम का माहौल है। मृतक की पहचान वार्ड 14 निवासी उमेश राय की पत्नी सोनिया देवी (32 वर्ष) व पुत्री स्नेहा कुमारी (6 वर्ष) और सास रामसखी देवी (68 वर्ष) के रूप में की गई है। घायल बच्चों में मृतका सोनिया की पुत्री गुड्डी कुमारी, नेहा कुमारी व पुत्र गणेश कुमार शामिल है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.