Published on October 3, 2021 8:17 pm by MaiBihar Media
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में चल रहे किसान आंदोलन में 2 किसानों समेत पांच की मौत हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक लखीमपुर के जिला अधिकारी डॉ अरविंद चौरसिया ने इसकी पुष्टि किया है। उन्होंने बताया है कि 5 लोगों की मृत्यु हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भी दो लोगों की मौत गाड़ी से कुचल कर जबकि 3 लोगों की मौत गाड़ी पलटने से बताया जा रहा है।
घटना के बाद बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि “लखीमपुर खीरी में हुई घटना बहुत ही दुखद है। इस घटना ने सरकार के क्रूर और अलोकतांत्रिक चेहरे को एक बार फिर उजागर कर दिया है। किसान आंदोलन को दबाने के लिए सरकार किस हद तक गिर सकती है, सरकार और सरकार में बैठे लोगों ने आज फिर बता दिया। लेकिन सरकार भूल रही है कि अपने हक के लिए हम मुगलों और फिरंगियों के आगे भी नहीं झुके। सरकार किसान के र्धर्य की और परीक्षा न ले। किसान मर सकता है पर डरने वाला नहीं है। सरकार होश में आए और किसानों के हत्यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करे। किसानों से अपील है कि शांति बनाएं रखें, जीत किसानों की ही होगी। सरकार होश में ना आई तो भाजपा के एक भी नेता को घर से नहीं निकलने दिया जाएगा।”
गौरतलब हो कि आज लखीमपुर खीरी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का परियोजनाओं के लोकार्पण करने का कार्यक्रम था, उसके बाद गृह राज्य अजय कुमार मिश्र के पैतृक गाँव में एक कार्यक्रम में उनको शामिल होना था। ये जानकारी मिलने पर आंदोलनरत किसान राज्य डिप्टी सीएम को काले झंडे दिखाने को लेकर इक्कठा हुए थे। इस दौरान तिकुनिया कस्बे में भाजपा समर्थकों की एक गाड़ी से कुछ किसान चोटिल हो गए। इसके बाद आक्रोशित किसानों ने गाड़ी में आग लगा दी। स्थित तनावपूर्ण हो गई और डिप्टी सीएम का कार्यक्रम बीच में ही रोक दिया गया।
मौके पर तनावपूर्ण स्थित को दिखते हुए सीएम एसपी सहित भारी पुलिस बल तैनात है। उधर, भारतीय किसान यूनियन के आरोप लगाया है कि 3 किसानों को गृह मंत्री के बेटे ने गाड़ी से रोक दिया है। वह खबर यह भी है कि बीकेयू के नेता राकेश टिकैत लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो चुके हैं कुछ देर में पहुंचने वाले