Published on October 3, 2021 12:58 am by MaiBihar Media

सरकारी कंपनी एयर इंडिया (Air India) को टाटा खरीदने जा रहा है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया के लिए पैनल ने टाटा ग्रुप को चुन लिया है। 68 साल पहले तक टाटा समूह (Tata Group) की रही एयर इंडिया फिर टाटा की होने जा रही है। कर्ज में डूबी देश की सबसे पुरानी सरकारी विमान कंपनी एयर इंडिया के लिए टाटा संस (Tata Sons) सबसे बड़ी बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार इसकी घोषणा जल्द कर सकती है। दिसंबर तक टाटा को मालिकाना हक भी मिल सकता है।

अमित शाह की अध्यक्षता में लगेगी मुहर

हालांकि इस बोली को अभी गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने मंजूरी नहीं मिली है। मंत्री समूह इसी हफ्ते के अंत में बैठक कर सकता है। मालूम हो कि एयर इंडिया के निजीकरण (Air India Privatisation) के लिए गठित शाह के नेतृत्व वाले मंत्री समूह के सामने रखा जाएगा। इस समूह में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी सदस्य हैं। हालांकि वित्त मंत्रालय और टाटा संस ने इस पर टिप्पणी से इनकार किया है।

यह भी पढ़ें   अग्निवीर बनने के लिए प्रदर्शन में शामिल नहीं होने का देना होगा प्रमाणपत्र
टाटा संस ने लगाई सबसे ऊंची बोली

सूत्रों ने बताया, निजी रूप से केवल दो समूहों ने एयर इंडिया के लिए बोली लगाई थी, टाटा समूह और स्पाइसजेट प्रमुख ने। दोनों की वित्तीय बोलियों को कुछ दिन पहले खोला गया। बुधवार को कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाले विनिवेश पर सचिवों के मुख्य समूह ने इसकी जांच की और तय मूल्य के मुकाबले बोलियों का मूल्यांकन किया गया। इसमें टाटा संस की बोली सबसे ऊंची निकली है। इस बीच, निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव ने कहा, “सरकार ने अभी एयर इंडिया के लिए वित्तीय बोलियों को मंजूरी नहीं दी। इस बारे में जब फैसला होगा तो जानकारी दी जाएगी।” अगर टाटा की बोली स्वीकार की जाती है, तो समूह उस राष्ट्रीय विमान वाहक का अधिग्रहण कर लेगा, जिसकी स्थापना उसने ही की थी।

आपको बता दें कि एयर इंडिया को बेचने की शुरुआत जनवरी 2020 में शुरू हुई। हालांकि कोविड-19 के चलते इसमें देरी हुई। अप्रैल 2021 में सरकार ने कंपनियों से बोलियां मांगीं। इसकी अंतिम तारीख 15 सितंबर थी। टाटा समूह ने दिसंबर 2020 में सबसे पहले एयरलाइन खरीदने में रुचि दिखाई। बताते चले कि टाटा समूह फिलहाल एयर एशिया इंडिया और विस्तारा का संचालन कर रहा है।

यह भी पढ़ें   रियलिटी शो में छोटे पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं मोनालिसा और विक्रांत
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.