Published on October 2, 2021 9:52 pm by MaiBihar Media
दरभंगा पहुंचे राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल व एम्स के जमीन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर चलाए जा रहे सेवा और समर्पण अभियान व गांधी जयंती पर आयोजित संगोष्ठी में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली गई।
केंद्र व राज्य सरकार से मोदी करेंगे बात- संबोधन में उन्होंने कहा कि दरभंगा में एम्स के निर्माण व डीएमसीएच में निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को चालू करने में हो रही देरी को लेकर राज्य की सरकार व केंद्र की सरकार से मिलकर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि डीएमसीएच के परिसर में एम्स और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल दोनों रहेंगे। यहां के लोगों को अब इलाज के लिए दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं होगी। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल अब तक बन जाना चाहिए था, जो निर्माणाधीन एजेंसी के कारण देरी हो रही है।
कोरोना से मृत परिवार को दिए जा रहे साढ़े 4 लाख रुपए
मोदी ने कहा कि बिहार देश का पहला अकेला राज्य है, जहां कोरोना से मृत परिवार वाले को साढ़े चार लाख रुपए दिए जा रहे हैं। जिसमें से राज्य सरकार की ओर से 4 लाख और बांकी केंद्र सरकार दे रही है। उन्होंने कहा कि 1918 में स्पेनिश फ्लू आई थी, तो डेढ़ करोड़ लोगों की मौत हो गई थी। उस समय में टीका नहीं था। जब 100 साल बाद कोरोना आया तो, पीएम नरेंद्र मोदी ने उसका मुकाबला किया।