Published on October 2, 2021 8:23 am by MaiBihar Media
दो अक्टूबर का दिन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अलावा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मनाई जाती है। लाल बहादुर शास्त्री देश के दूसरे प्रधानमंत्री थे। महात्मा गांधी को राजघाट पर श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की हैं। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि दी है। वहीं, सोनिया गांधी ने भी राजघाट पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्रधानमंत्री ने लिखा है पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा। साथ ही उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन किया है और लिखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर शत-शत नमन मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणा स्त्रोत रहेगा।
शास्त्री जी का जन्म 2 अक्टूबर 1950 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में हुआ था। जबकि गांधी जी का जन्म पोरबंदर, गुजरात में हुआ था। दो अक्टूबर के दिन स्कूल कॉलेज में वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिता के साथ अन्य कई एक देश भर में आयोजन किया जाता है। साथ ही सरकारी कार्यालयों को इस दिन बंद भी रखा जाता है बावजूद इसके आयोजन रुकते नहीं है कई तरह के आयोजन किए जाते हैं।
आपको बता दें कि गांधी जयंती के मौके पर लक्ष्यदीप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महात्मा गांधी की मूर्ति का लोकार्पण करेंगे। अहमदाबाद में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी राजमार्ग परियोजना का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में सरकार की तरफ से आयोजित किए जा रहे हैं।
वहीं, कांग्रेस महात्मा गांधी की जयंती पर सेमिनार का आयोजन करेगी अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के इस सेमिनार का विषय “गांधी केवल अतीत ही नहीं भविष्य भी हैं” होगा यह सेमिनार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा।