दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने पहली कटऑफ जारी कर दी है। डीयू ने शुक्रवार को अपने विभिन्न कॉलेजों में विद्यार्थियों के दाखिले के लिए यह कटअफ जारी किया। जिन कॉलेजों का कटअफ जारी किया गया है। उनमें जेएमसी, हंसराज, एसआरसीसी और हिंदू सहित करीब छह कॉलेजों ने कुछ पाठ्यक्रमों के लिए 100 फीसद कटऑफ रखी है।
इस बार अन्य विषयों में भी अधिकांश कॉलेजों में पिछले साल की तुलना में कटऑफ प्रतिशत दो-तीन प्रतिशत बढ़ा है। डीयू के इन सभी कॉलेजों के लिए आवेदन प्रक्रिया चार अक्टूबर से शुरू होनी है। प्रिंसिपलों पहले ही अनुमान जताया था कि इस बार उनके संस्थानों में दाखिले के लिए कटऑफ बढ़ सकती है। क्योंकि सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल) में ही 12वीं की परीक्षा में इस बार 70,000 से अधिक विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक नंबर पाए हैं।
लेडी श्रीराम कॉलेज ने 2020 में बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक व साइकोलॉजी के लिए 100 फीसद कटऑफ तय की थी। वहीं, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज और आईपी कॉलेज फॉर वीमैन ने 2015 में बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस में इतनी कटऑफ रखी थी।