आज से नया माह शुरू हो रहा है। जिसमें त्योहार ही त्योहार हैं। इस त्‍योहारों का मौसम शुरू होने के साथ ही छुट्टियों भी खुब रहने वाली हैं। चाहे वो स्कूल हो या ऑफिस या कोई सरकारी या प्राईवेट संस्थान। अक्टूबर में साप्ताहिक व त्योहारी छुट्टियों के कारण 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए ग्राहकों को बैंकिंग कामकाज को लेकर सतर्कता बरतनी होगी। लगातार छुट्टियों का असर कुछ बैंकों के एटीएम पर भी पड़ सकता है।

बताते चले कि अक्टूबर में पांच रविवार हैं। इसलिए 3, 10, 17, 24 और 31 को बैंक बंद रहेंगे। इसी तरह से दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। नौ को दूसरा व 23 अक्टूबर को चौथा शनिवार है। दोनों दिन बैंक बंद रहेंगे। ठीक इसी तरह से कुल सात दिन साप्ताहिक अवकाश के कारण छुट्टियां रहेंगी। साप्‍ताहिक अवकाश के अलावा चार दिन त्योहारी छुट्टियों की वजह से भी बैंक बंद रहेंगे। दो अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा।

फिर दुर्गापूजा पर भी 13, 14 और 15 अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे। दुर्गापूजा के दौरान कैश की दिक्कत न हो इसको लेकर विशेष ध्यान रखा जाएगा। एटीएम के कैश की कमी नहीं हो इसके किए एजेंसियों को पहले हीं निर्देश दे दिया गया है।

यह भी पढ़ें   बेगुसराय : सिमरिया गंगा तट पर मुंडन की उमड़ी भारी भीड़, रेंगती रहीं गाड़ियां

बता दें कि सामान्य महीनों में भी छह दिन का साप्ताहिक अवकाश होता है। इसमें चार रविवार और दो शनिवार शामिल होते हैं। अक्टूबर में पांच रविवार पड़ने और चार त्योहारी छुट्टियां रहने की वजह से साप्ताहिक को छोड़कर पांच दिन अतिरिक्त बैंक बंद रहेंगे।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.