Published on September 29, 2021 8:30 pm by MaiBihar Media
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत मुंगेर में दो प्रत्याशी समर्थकों में हिंसक झड़प हो गई। झड़प में आठ लोग जख्मी हो गए। घटना टेटिया बंबर प्रखंड में बुधवार को हो रहे मतदान के बीच दोपहर बाद हुई। हिंसप झड़प में जागो यादव और प्रभाव यादव की स्थिति गंभीर है। गांव में दो पक्षों के बीच भारी तनाव है।
क्या बोले अधिकारी- खड़गपुर एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया की मतदान को लेकर दो प्रत्याशी समर्थकों के बीच झड़प हुई है, जिसमें 8 लोग जख्मी हो गए। गोलीबारी की बात भी सामने आ रही है, जिसकी जांच की जा रही है। गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
शुरू से था दोनों समर्थकों के बीच विवाद
बताया जा रहा है कि समान्य तरीके से चल रहे मतदान के बीच में केंद्र संख्या-17 पर दो प्रत्याशी समर्थकों में शुरू हुए विवाद में जमकर अचानक पथराव हुआ, दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी भी हुई। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और मतदान जारी रहा।
महिला समेत 10 हिरासत में
जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलने के बाद हवेली खड़गपुर एसडीओ अमिताभ गुप्ता, हवेली खड़गपुर एसडीपीओ राकेश कुमार, तारापुर एसडीपीओ पंकज कुमार भारी सुरक्षा बल के साथ छोटी खढुई पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। साथ ही पुलिस ने दो महिला सहित 10 लोगों को हिरासत में लिया है।