नरकटियागंज पुलिस अनुमंडल के एक गांव एक शर्मशार कर देने मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पड़ोसी द्वारा शादी के प्रलोभन पर संबंध बनाने की शिकार हुई 13 वर्षीय नाबालिग की मौत गर्भपात की दवा खिलाने के बाद अधिक रक्तश्राव के कारण हो गई है। विदेश से लौटने के बाद पड़ोसी युवक नाबालिग लड़की को प्रलोभन देकर पहले उससे संबंध बनाया, जब वह गर्भवती हुई तो उसे गर्भपात की दवा दे दी। जब अधिक रक्तश्राव होने लगा ताे परिजन उसे इलाज के लिए भर्ती कराए। जहां जीएमसीएच में उसकी मौत हो गई।

रविवार की दोपहर गंभीर हालत में कराया गया था भर्ती
इस घटना को लेकर जीएमसीएच के अधीक्षक ने बताया कि लड़की को रविवार की दोपहर गंभीर परिस्थिति में जीएमसीएच लाया गया था। अत्यधिक रक्तश्राव के कारण उसकी मौत हो गयी। पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

घटना की जानकारी मिलते ही घर से भागा आरोपी
घटना की जानकारी परिजनों ने 25 सितंबर की रात में ही गौनाहा थानाध्यक्ष को परिजनों ने दी। सूचना मिलने पर गौनाहा थानाध्यक्ष ने उसी समय आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर छापेमारी की। लेकिन आरोपी फरार हो चुका था। 26 सितम्बर की सुबह से ही बच्ची की तबियत ज्यादा खराब होने पर परिजन उसे लेकर जीएमसीएच अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें   मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलते नहीं करते हैं शराबबंदी के दावा :चिराग

बलात्कार व पॉस्को एक्ट के तहता मामला दर्ज
गौनाहा थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने कहा कि लड़की के पिता की शिकायत पर लड़की के पड़ोसी नसरूल्लाह उर्फ गुल्डन (27 वर्ष) को नामजद आरोपी बनाया गया है। रविवार को मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है। जिसमें हत्या, बलात्कार व पॉस्को एक्ट की धारा लगाई गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही इसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जानिए क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में लड़की के पिता ने बताया कि आरोपी नसरूल्लाह विदेश में रहकर काम करता था। पांच महिने पहले विदेश से घर लौटा था। उसने नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर लड़की के साथ दुष्कर्म किया। इसी बीच नाबालिग के गर्भवती होने पर पांच दिन पूर्व आरोपी ने गर्भपात की दवा लाकर बच्ची को खिला दी।

यह भी पढ़ें   वैक्सीन की दोनों डोज के लिए गर्भवती व दिव्यांगों को जागरूक करेंगी आशा

अत्यधिक रक्तश्राव होने पर परिजनों को हुई जानकारी
मामले की जानकारी परिजनों को तब हुई जब उसे अत्यधिक रक्तश्राव होने लगा। बच्ची को लेकर गौनाहा रेफरल अस्पताल गए। प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को वहां से रेफर कर दिया गया। परिजन 25 सितंबर की रात में पैसे के अभाव के कारण बच्ची को नरकटियागंज अस्पताल से लेकर वापस घर चले गए। लेकिन फिर स्थिति बिगड़ने पर रविवार को बेतिया जीएमसीएच ले गए।

आरोपी का अपनी पत्नी से चल रहा था विवाद
ग्रामीणों की माने तो आरोपी नरसुल्लाह उर्फ गुल्टन का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, इस मामले में पत्नी ने अपने पति पर एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद आरोपी ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर संबंध बना लिया, लेकिन शादी नहीं की।

यह भी पढ़ें   मिट्‌टी लाने गईं आठ बच्चियों पर भरभराकर गिरा खदान, एक की मौत, सात गंभीर
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.