तूफान गुलाब को लेकर बिहार के कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि इसकों लेकर आंशिक बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ रविवार देर रात आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया। तूफान आंध्र के श्रीकाकुलम जिले के तट पर 95 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से टकराया। श्रीकाकुलम में तेज लहरों की वजह से पांच मछुआरे समुद्र में गिर गए। इनमें से तीन तट तक सुरक्षित पहुंचने में सफल रहे। बाकी दो लोगों की डूबने से मौत हो गई।

विशाखापट्टनम में 24 घंटे में रिकॉर्ड 267 मिमी बारिश दर्ज की गई
तूफान की वजह से आंध्र के विशाखापट्टनम, विजयनगरम, कलिंगपट्टनम, श्रीकाकुलम और काकीनाड़ा में बाढ़ आ गई है। विशाखापट्टनम में 24 घंटे में रिकॉर्ड 267 मिमी बारिश दर्ज की गई। यहां इससे पहले 20 सितंबर, 2005 को 195.4 मिमी बारिश हुई थी। मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे में श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापट्टनम, पूर्वी गोदावरी, पश्चिम गोदावरी और कृष्णा जिलों में 450 से अधिक स्थानों पर 60 मिमी से 333 मिमी तक बारिश हुई है। दूसरी आेर, ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त पीके जेना ने बताया कि राज्य में अब तक 46,075 लोगों को बचाया जा चुका है।

श्चिम की ओर बढ़ रहा है चक्रवात
‘गुलाब’ कमजोर पड़कर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। इसके ओडिशा, तेलंगाना और महाराष्ट्र में बढ़ने की आशंका है। अगले 24 घंटे में तेलंगाना, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। तेलंगाना के 14 और महाराष्ट्र के 11 जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई में भी मंगलवार को भारी बारिश होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें   क्रूज ड्रग्स मामला : शाहरुख के बेटे की बढ़ी मुसिबतें, पिता से बातकर रो पड़ा आर्यन
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.