Published on September 27, 2021 1:53 pm by MaiBihar Media
सीवान सदर प्रखंड में आज प्रचार का शोर सोमवार को शाम पांच बजे मतदान के 48 घंटे पहले थम जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले के ग्रामीण इलाकों में सरगर्मी काफी तेज हो गई है। चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं वरीय अधिकारी चुनाव को शंतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दूसरे चरण में हो रहे चुनाव को लेकर 29 सितंबर को 236 मतदान केंद्रों पर छह पदों के मत डाले जाएंगे। जिसमें मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, पंच और जिला परिषद सदस्य शामिल है।
सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक डाले जाएंगे वोट-इन सभी पदों के लिए एक लाख 31 हजार 897 मतदाता अपने प्रत्याशी को चुनेंगे। सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। संबंधित चुनाव क्षेत्र में निर्वाची पदाधिकारियों और मतदानकर्मियों को समय से कार्य स्थल पर पहुंचने का निर्देश जारी कर दिया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की बायोमिट्रिक जांच की जाएगी।
अंतिम दिन वोटरों को लुभाने में जुटे रहे प्रत्याशी
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन होने के कारण सभी प्रत्याशियों द्वारा क्षेत्र में पूरा दमखम दिखाया जाएगा। रविवार को देर रात तक प्रचार-प्रसार की प्रक्रिया चलता रही। ताकि कोई गांव व परिवार छूट न जाए। मतदाताओं को रिझाने की हर मुमकीन प्रयास प्रत्याशियों द्वारा की जा रही थी।
वीएम उच्च विद्यालय में आज योगदान देंगे चुनाव कर्मी
आज शहर के महादेवा रोड स्थित वीएम उच्च विद्यालय में सभी चुनाव कर्मी अपना अपना योगदान देंगे। कर्मियों को योगदान करने के बाद 28 सितंबर को मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जाएगा। 236 मतदान केंद्रों के लिए करीब 14 सौ से अधिक कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। 133 टीम इसके लिए बनाए गए हैं। हर हाल में चुनाव की प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जाएगा।
पंचातय चुनाव में पहली बार हो रहा ईवीएम का इस्तेमाल
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहली बार राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है। मतदाता जब अपने मताधिकार का प्रयोग करने जाएं तो उनके मन में किसी तरह की दुविधा नहीं हो। इसी कारण राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अलग-अलग रंग के कार्डबोर्ड में अलग-अलग रंगों से पद का नाम लिखकर वोटिंग कंपार्टमेंट बनाया गया है।
पंचायत चुनाव में छह पदों के लिए डाले जाते है वोट
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में छह पदों का चुनाव होता है। इसमें पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, जिला परिषद सदस्य और ग्राम पंचायत के सदस्य का चुनाव ईवीएम से होना है। चारों पदों के लिए अलग-अलग वोटिंग कंपार्टमेंट में अलग-अलग ईवीएम रखी जाएंगी जबकि ग्राम कचहरी के पंच और सरपंच का चुनाव बैलट पेपर के माध्यम से होगा।
वोगस वोट डाले तो की जाएगी कार्रवाई
इस बार अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर नयी व्यवस्था से गुजरना होगा। मतदान केंद्रों पर पहली बार बायोमिट्रिक से मतदाताओं का भौतिक सत्यापन शुरु होने से उन्हें दूसरी बार या बोगस वोट डालने का मौका नहीं मिल सकेगा। इस प्रक्रिया के शुरू होने से अब किसी मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद कोई भी मतदाता अन्य किसी भी मतदान केंद्रों पर दोबारा वोट डालने की कोशिश करता हुआ पाया गया तो वह तुरंत पकड़ में आ जाएगा। वहीं वोगस वोट डालने को लेकर मतदाता पर कार्रवाई की जाएगी।