यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार करते हुए रेलवे ने अब वर्ष 2021 के अंत तक कोशी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनल-सहरसा संचालन करने का फैसला किया है। रेल प्रशासन के मुताबिक वाया बेगूसराय हटिया से पूर्णिया कोर्ट के बीच यह कोशी स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन होगा। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी है। जानकारी के अनुसार प्रत्येक मंगलवार काे सहरसा-बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन हाेगा।
17 ट्रेनों का बढ़ा परिचालन -जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने, पहुंचने अथवा गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की है। इसके लिए 17 जोड़ी ट्रेने चलने वाली है। जिसमें 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया विशेष गाड़ी, 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट विशेष गाड़ी, 02913 बांद्रा टर्मिनल-सहरसा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन एवं 02914 सहरसा-बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन भी शामिल हैं।
जाने वाली ट्रेन
08625 पूर्णिया कोर्ट से चलकर वाया बेगूसराय पटना के रास्ते हटिया तक चलने वाली कोशी एक्सप्रेस विशेष गाड़ी के परिचालन अवधि का विस्तार एक जनवरी 2022 तक किया गया है। जबकि हटिया रेलवे स्टेशन से चलकर वाया पटना, बेगूसराय, सहरसा होते हुए पूर्णिया कोर्ट तक जाने वाली 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट विशेष गाड़ी के परिचालन अवधि का विस्तार 31 दिसम्बर 2021 तक किया गया है।
आने वाली ट्रेनें
ठीक इसी तरह 02913 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन बांद्रा टर्मिनल से अगली सूचना तक प्रत्येक रविवार को किया गया है। जबकि 02914 सहरसा-बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन सहरसा से अगली सूचना तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा। इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोविड के मानकों का पालन करना होगा।