Published on September 25, 2021 9:46 pm by MaiBihar Media

बिहार के नालंदा जिले के चंडी थाना से बड़ी खबर सामने आई है। जहां रुखाई गांव में शुक्रवार की रात दबंगों ने एक महादलित परिवार के साथ मारपीट की। हैरान करने वाली बात यह है कि यह मारपीट सिर्फ दो हजार के लिए हुआ। इस दो हजार रुपए के लिए हुआ विवाद इतना बढ़ा कि बदमाशों ने महादलित परिवार के साथ मार-पीटकर एक भट्‌ठा मजदूर की हत्या कर दी। साथ ही घटना के बाद उसकी झोपड़ी को भी जला दिया गया। अंत में बदमाश ने वारदात को अंजाम दे बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

चाचर पर हुआ एफआईआर- मामले में मृतक की ने मंटू सिंह, सुधांशु समेत चार नामजद व तीन अज्ञात को आरोपित किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। चंडी थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। परिवार ने बताया कि वे लोग एससीएसटी थाना में भी केस करेंगे। देर रात इलाज के दौरान जख्मी की मौत की सूचना मिली। मृतक की पत्नी के बयान पर चार नामजद व तीन अज्ञात को आरोपित कर केस दर्ज किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें   पंचायत चुनाव : बोगस वोटिंग को लेकर सख्त हुआ आयोग, लागू होगा बायोमेट्रिक्स सिस्टम

दोबारा रुपया देने से इंकार करने पर दबंगों ने की मारपीट

मिली जानाकरी के मुताबिक घटना के बाद परिवार जख्मी को खाट पर लाद, खेत के रास्ते बिहारशरीफ एससीएसटी थाना पहुंचे। जहां से पुलिस जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाई। प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को विम्स रेफर कर दिया गया। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। मामले में पीड़ित परिवार ने बताया कि छह माह पहले रंजीत मांझी से बेटे के लिए इलाज के लिए मंटू सिंह से दो हजार रुपया कर्ज लिया था। दो हजार रुपए के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया। सूद समेत कर्ज लौटाने के बाद भी दबंग दोबारा रुपया मांग रहा था। दोबारा रुपया देने से इंकार करने पर बदमाश ने देख लेने की धमकी दी थी। और उसके बाद घटना को अंजाम दिया। बदमाश ने मजदूर को घर से खींच लिया और लाठी-डंडा से पिटाई कर दी। बदमाश हथियार से लैस थे। दहशत के कारण ग्रामीण बीच बचाव का साहस नहीं कर सकें। मारपीट के बाद बदमाशों ने झोपड़ी में आग लगा दी और फायरिंग करते हुए फरार हो गया।

यह भी पढ़ें   सीवान : हसनपुरा में दो मासूम बच्चियों संग पिता तालाब में कूदा, दोनों बेटियों की मौत
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.