मां दुर्गा के दर्शन के लिए कोरोनाराेधी का टीका लेना होगा। पूजा पंडालों में दर्शन के लिए जाने के पहले प्रवेश द्वार पर कोरोना टीका के प्रमाणपत्र की जांच होगी। मेला प्रबंधकों व कार्यकर्ताओं के लिए भी कोरोना टीका का कम से कम पहला डोल लेना जरूरी होगा। इसकी जांच जिले के डीएम सुनिश्चित करेंगे।
उच्चस्तरीय बैठक के बाद लिया गया है निर्णय-राज्य सरकार ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप और उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अनलॉक-7 में दी जा रही रियायतों और प्रावधानों की घोषणा की।


आंगनबाड़ी व छोटे बच्चों लिए खुलेंगे स्कूल
सरकार ने अब आंगनबाड़ी केन्द्र और प्री स्कूलों को भी खोलने की अनुमति दे दी है। यानी प्ले स्कूल में भी बच्चे अब जा सकेंगे। अनलॉक-7 करीब डेढ़ महीने तक के लिए 15 नवंबर तक लागू रहेगा। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में पलान करना होगा। इसके तहत कोविड संक्रमण की स्थिति पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
संक्रमण वाले राज्य से आने वाले लोगों पर रहेगी नजर
वैसे राज्यों, जहां अभी भी कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले आ रहे हैं अथवा डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं, से हवाई जहाज, ट्रेन, ट्रकों व अन्य वाहनों से आने वाले यात्रियों की राज्य की सीमाओं, रेलवे स्टेशनों व हवाई अड्‌डों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट कराई जाएगी। इस जांच से वैसे व्यक्ति मुक्त रहेंगे जिनके पास पिछले 72 घंटे का आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट उपलब्ध होगी।
कुछ बदलावों के अलावा पहले के जो प्रावधान हैं वे लागू रहेंगे
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद व डीजीपी एस.के. सिंघल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि अगले डेढ़ महीना में दुर्गापूजा, छठ, काली पूजा और पंचायत चुनाव को ध्यान में रखकर ही आदेश निकाले गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ बदलावों के अलावा पहले के जो प्रावधान हैं वे लागू रहेंगे।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.