Published on September 25, 2021 7:50 am by MaiBihar Media

शहर के 12 केंद्रों पर डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डीसीईसीई)-2021 शनिवार 25 सितंबर और रविवार 26 सितंबर को होगी। प्रथम पाली सुबह 11 बजे से शुरू होगी । परीक्षा में 9 हजार 624 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं 26 सितंबर को होने वाली परीक्षा दो पाली में होगी। परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा ली जाएगी।

कदाचार मुक्त संचालित होगी परीक्षा

अभ्यर्थियों को एसओपी के तहत बैठाया जाएगा। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर केंद्राधीक्षक व वीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। परीक्षा केन्द्र के अंदर एडमिट कार्ड के अलावा अन्य कोई वस्तु मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि ले जाया जाना वर्जित रहेगा।

गहन तालाशी के बाद ही मिलेगा प्रवेश

यह भी पढ़ें   इंटर और मैट्रिक की परीक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी, जानिए क्या है जरूरी नियम

परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले  की गहन तलाशी ली जाएगी इसके हॉल के भीतर प्रवेश दिया जाएगा। सभी परीक्षा केंद्र पर ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। परीक्षार्थियों पर नकेल कसने के लिए परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। सभी को परीक्षा कें दौरान मुस्तैद रहने का आदेश दिया गया है।

सभी परीक्षा केंद्र पर धारा-144 रहेगी लागू

परीक्षा केंद्रों के पास धारा-144 लागू करने का आदेश दिया गया है। परीक्षा केंद्र के 500 मीटर की परिधि में किसी भी फोटो स्टेट की दुकान, साइबर कैफे, पब्लिक टेलीफोन बूथ को बंद रखेने की सूचना दुकानदारों को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें   जम्मू कश्मीर में एनआईए ने की 56 जगहों पर छापेमारी, जानिए क्या है वजह

हॉल में इलेक्ट्रॉनिक समान ले जाने पर रोक

परीक्षा में मोबाइल फोन, कोई भी लिखित सामग्री, प्रवेश-पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रूल, कैलकुलेटर, ब्लू टूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पामटॉप, पीडीए या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षार्थी लेकर नहीं आएंगे। यदि कोई भी परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ पाया जाता है तो उसे उसी समय परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा।

मास्क-सेनेटाइजर लाना अनिवार्य

कोरोना महामारी को देखते हुए सभी परीक्षार्थियों को मास्क एवं अपने साथ सैनिटाइजर लेकर आना होगा। परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान समय-समय अपना हाथ सेनेटाइज करते रहेंगे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले सभी वीक्षक एवं परीक्षार्थियों का तापमान नापने वाली मशीन से जांच की जाएगी।

ये 12 केंद्र परीक्षा के लिए किए गए हैं निर्धारित

यह भी पढ़ें   जमुई : सुरक्षाबलों के सर्च अभियान में जंगल से बरामद किया 100 किलो विस्फोटक व हथियार

शहर के 12 केंद्र पर होगा। इनमें हित नारायण क्षत्रीय प्लस टू उच्च विद्यालय,डॉक्टर नेमीचंद शास्त्री कन्या उच्च विद्यालय, एसबी प्लस टू हाई स्कूल, एसबी कॉलेज, अल हाफिज कॉलेज,पयहारी जी महाराज कॉलेज, एचडी जैन स्कूल, टाउन प्लस टू उच्च विद्यालय, मॉडल इंस्टिट्यूट प्लस टू उच्च विद्यालय, इंदु तपेश्वर महिला कॉलेज, डीके कारमेल कारमेल जीरोमाइल और अमीर चंद्र प्लस टू उच्च विद्यालय में अभ्यर्थियों के परीक्षा देने की व्यवस्था की गई है। उपरोक्त सभी केंद्रों पर अभ्यर्थी महामारी को लेकर जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए परीक्षाएं देंगे।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.