मानसी थाना क्षेत्र के खुटिया गांव में मंगलवार की देर रात एक सनकी देवर अजीत कुमार उर्फ गुर्रा ने अपनी भाभी चंदन कुमारी की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस घटना के बाद अफरातफरी का महौल रहा। गोली रात 11.30 बजे मारी गई जब चंदन कुमारी का पति निवास कुमार यादव उर्फ नवसी रोज की तरह बासा पर सोने चले गए थे।


पहले से चल रहा था विवाद
लोगों ने बताया कि घटना की रात घर में उसकी पत्नी और साली मौजूद थी। देर रात को गोली मारकर हत्या करने की घटना का पता चला। महिला के पति ने बताया कि माता-पिता और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया है।


गोली मारकर देवर हुआ फरार
घटना के बाद आरोपी अजीत कुमार उर्फ गुर्रा फरार हो गया। पूछताछ के दौरान मानसी पुलिस को घटना के चश्मदीद मृतक की बहन ने बताया कि हमारी बहन से गुर्रा ने रात को खाना मांगा। जिसके बाद खाना दिया गया। गुर्रा खाना फेंककर काफी गुस्से में बहन को गाली-गलौज करने लगा और थोड़ी देर बाद गोली मार दी। जिससे दीदी की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें   छपरा : खैरा में भतीजे ने चाचा को चाकू गोदकर मार डाला


युवक भाई की साली से करता था प्यार
वहीं स्थानीय सूत्रों की मानें तो निवास की साली से गुर्रा एक तरफा प्यार करने लगा था। जिसका निवास की पत्नी विरोध करती थी। जो गुर्रा को नागवार गुजरा और मंगलवार की रात उसने अपनी भाभी की गोली माकर हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।


घटना के बाद गांव में पसरा है सन्नाटा
इधर महिला की हत्या के बाद खुटिया गांव में सन्नाटा पसरा है। मामले में स्थानीय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामले में शाम तक आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें   चिराग को फिर लगा बड़ा झटका, लोजपा के कई नेता जदयू का थामेंगे दामन
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.