गया के मानपुर प्रखंड में खाद की किल्लत ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। लिहाजा, मंगलवार की सुबह यूरिया नहीं मिलने से किसान नाराज हो गए। साथ ही बिस्कोमान गोदाम के सामने एनएच-82 को जाम कर दिया।  किसानों का कहना है कि कालाबाजारी के कारण उन्हें सही समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है। लिहाजा, किसानों ने सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वहीं, सूचना के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।

किसानों को समझा कर पुलिस ने हटाया जाम

पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। तब जकर लोगों को जाम से राहत मिली। बता दें कि खाद के लिए किसान इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं। बावजूद इसके उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है। जिससे किसानों की बेचैनी बढ़ती जा रही है और उनका सब्र का गुस्सा फूटा तो किसानों ने सड़क को जाम कर दिया।

यह भी पढ़ें   बक्सर में अगले आदेश तक चालकों से नहीं होगी टैक्स वसुली, भड़के चालक सड़क पर उतरे

पुलिस के संरक्षण में खाद किया गया वितरण

पुलिस ने जाम हटाते ही अपने संरक्षण में शाम के साढ़े पांच बजे तक यूरिया का वितरण करवाया बावजूद लगभग दो सौ किसानों बगैर खाद लिए ही लौटे। जिससे किसानों में अब भी आक्रोश का माहौल है। इस संबंध में गोदाम प्रबंधक कृतिका कुमारी व मोना सिंह ने बताया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था करने पर बुधवार सुबह 9 बजे से खाद का वितरण किया जाएगा।

खाद वितरण के बाद भी कई किसान लौटे बैरंग

बताया कि सरकार द्वारा दो ट्रक में कुल 896 बोरा खाद भेजा गया है, जिसमें मंगलवार को 237 बोरा खाद किसानों के बीच वितरण हुए है, शेष 659 बोरा खाद है। इधर सुरक्षा मुहैया करने के सवाल पर एसएचओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए मुख्यालय द्वारा फोर्स भी क्लोज कर लिया गया है। यूरिया खाद किसानों के बीच बांटा गया, जिससे किसानों को कुछ राहत तो हुई है, परंतु अभी भी हजारों किसान खाद की किल्लत से परेशान सड़क पर इधर से उधर भटकते नजर आ रहे हैं।  

यह भी पढ़ें   1 अक्टूबर से शुरू होगा बालू खनन, सरकारी दर पर बालू मिलेगा
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.