Published on September 22, 2021 9:09 am by MaiBihar Media
राजद ने पहली बार व्यवस्थित तरीके से पार्टी का विशेष प्रशिक्षण शिविर शुरू किया है। जिसका उद्घाटन मंगलवार को तेजस्वी यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया था। वहीं, आज यानी बुधवार को प्रक्षिशिण शिविर का राजद अध्यक्ष लालू यादव दिल्ली से संबोधित करेंगे। इस दौरान वे पटना के 1 पोलो रोड में जुटे जिलाध्यक्षों और प्रखंड अध्यक्षों को बिहार में सरकार बनाने के गुर सिखाएंगे। साथ पिछले विधानसभा में हार का कारण भी पार्टी कार्यकर्ताओं को बताएंगे।
जातीय जनगणना के बारे में दिया संदेश
वहीं, प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आपसी मतभेद को दूर करें, मजबूत बने। अपनी छवि स्वच्छ रखें। अब राजद सभी लोगों (ए टू जेड) की पार्टी है। जो काम करेगा पार्टी उन्हे आगे बढ़ाएगी। सभी कार्यकर्त्ता, पदाधिकारी पार्टी के मजबूत अंग हैं। हमें संगठन को मजबूत करना होगा तभी राजद बहुमत प्राप्त कर सकेगा। संगठन का आधार कार्यकर्ता होते हैं। आपकी छवि अच्छी रहेगी तो पार्टी की छवि भी अच्छी बनेगी। पार्टी के कार्यक्रमों से जुड़ें। सभी को समझायें कि जातीय जनगणना से किसी को नुकसान नहीं होने वाला है। इससे जात पात नहीं फैलेगी।
एक-एक प्रखंड नेताओं से मिले तेजस्वी
साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शिविर का उद्घाटन करने के बाद एक-एक जिला अध्यक्ष से अलग कमरे में बात की और जिला स्तर पर संगठन की समस्याओं से हुए रुबरु हुए। बता दें कि प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि बूथ, पंचायत, ज़िला कमिटी को मजबूत करने से राजद का पताका फहराएगा। अनुसाशन में रहेंगे को अराजकता समाप्त होगी।