Published on September 21, 2021 9:30 am by MaiBihar Media

राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर सासाराम जिले एवं तिलौथू में साईकिल रैली निकाली गई। यह रैली सोमवार को सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेंज के द्वारा चैंपियन परियोजना के अंतर्गत निकाली गई थी। जिसमें प्रखंड की महिला जन भागीदारी के द्वारा पोषण और बच्चों के पोषण स्तर की बेहतरी के उद्देश्य को बताया गया। बता दें कि इस दिवस पर पहले से ही अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित करने, तिरंगा भोजन के महत्व पर चर्चा करने, गर्भावस्था के समय पोषण के महत्व को समझाने, पोषण वाटिका के लिए प्रेरित करने के लिए पोषण माह रोहतास जिला में शुरू किया गया है।

ध्यान में रखा गया कोविड का गाइडलाइन

यह भी पढ़ें   पटना एयरपोर्ट पर 25.50 लाख कैश के साथ पकड़े गए जदयू MLC

पोषण माह के अंतर्गत रोहतास प्रखण्ड महुराव गांव के मध्य विद्यालय एवम तिलौथू के चंदनपुरा में पोषण साइकिल रैली किशोर किशोरी बालिकाओं द्वारा निकाली गई। जहां सुपोषित रोहतास बनाने के संकल्प का संदेश दिया गया। खासबात यह रही कि इस दौरान टीम के नेतृत्वकर्ता के मार्गदर्शन में कोविड-19 के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गतिविधियों का आयोजन किया गया।

सुपोषित रोहतास बनाने का दिया गया संदेश

रैली में पोषण माह के अंतर्गत किशोरियों ने साइकिल रैली निकालकर सुपोषित रोहतास बनाने के संकल्प दिलाया गया और सुपोषित का संदेश दिया गया। किशोर किशोरियों ने साइकिल पर कुपोषण और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाले नारे लिखीं तख्तियां लगाई गईं। कुपोषण बड़ी समस्या के साथ चुनौती भी है, इसीलिए सुपोषण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। खानपान और सफाई पर जोर दिया जाना बहुत जरूरी हैा। सेन्टर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज द्वारा यह जागरूकता रैली आयोजित की गई।  

यह भी पढ़ें   सात फरवरी से राज्य में खुल सकते हैं स्कूल, पांच फरवरी को निर्णय
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.