Published on September 18, 2021 6:19 pm by MaiBihar Media

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) ने चंडीगढ़ के राजभवन में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को इस्तीफा सौंपा। मैंने सुबह कांग्रेस अध्यक्ष से बात की थी और मैंने उन्हें कह दिया था कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं और मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें(कांग्रेस अध्यक्ष) जिसपर विश्वास है उसे मुख्यमंत्री बनाए।

आगे कैप्टन ने आगे कहा कि पिछले कुछ महीनों मे तीसरी बार ये हो रहा है कि विधायकों को दिल्ली में बुलाया गया। मैं समझता हूं कि अगर मेरे ऊपर कोई संदेह है, मैं सरकार चला नहीं सका, जिस तरीके से बात हुई है मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं। साथ ही एक सवाल के जवाब में कैप्टन ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है। फ्यूचर पॉलिटिक्स हमेशा एक विकल्प होती है और जब मुझे मौका मिलेगा मैं उसका इस्तेमाल करूंगा। बता दें कि इधर खबर यह भी आई है कि कैप्टन किसी भाजपा नेता के संपर्क में भी हैं

यह भी पढ़ें   अकेले नहीं बदला जा सकता बिहार, इसे बदलने के लिए सही लोगों की जरूरत : पीके

गौरतलब हो कि आज कांग्रेस ने चालिस विधायक के शिकायत के बाद विधायक दलों की बैठक बुलाई है। जहां विधायक दल का नेता चुना जाना है। यह आदेश पहले ही कांग्रेस ने दे दिया था। लिहाजा, कैप्टन ने समय रहते ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब में कांग्रेस किसे विधायक दल का नेता चुनती है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.