Published on September 16, 2021 9:47 pm by MaiBihar Media

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल जांच शाखा द्वारा विगत दो दिन पहले छह आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। जिनसे पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है। पूछताछ में आतंकियों ने सनसनीखेज जानकारियां दी है। अधिकारिक सूत्रों की माने तो आतंकियों ने बताया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ ने इन आतंकियों को बड़े पैमाने पर लोगों की हत्या करने के लिए पुलों और रेलवे पटरियों को उड़ाने के लिए ट्रेनिंग दी थी।

आतंकियों को दी गई है ट्रेनिंग

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थट्टा में आतंकियों को आइएसआइ ने ओसामा और जीशान को प्रशिक्षित किया था। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों ने भारत में हमलों को अंजाम देने के लिए रेलवे ट्रैक की रेकी करने का निर्देश दिया था।

यह भी पढ़ें   ओबीसी आरक्षण संशाेधन विधेयक लाेकसभा में पारित, अब राज्यसभा में पास हाेना लगभग तय
अधिक से अधिक लोगों को मारने की थी साजिश

इतना ही नहीं आतंकियों से पूछताछ में पता चला है कि ओसामा और जीशान को अधिक यात्रियों वाली ट्रेनों के समय और मार्ग का विवरण हासिल करने के लिए निर्देश दिए गए थे। ताकि बम धमाकों में अधिक से अधिक लोग मारे जा सके और देश के अंदर एक अलग से माहौल व्याप्त हो सके। आधिकारिक सूत्रों ने इस बाबत बताया है कि स्पेशल सेल द्वारा पकड़े जाने पर आतंकियों के कब्जे से करीब डेढ़ किलो आरडीएक्स बरामद किया गया था, जो बड़े पैमाने पर तबाही मचाने के लिए काफी है।

स्पेशल जांच शाखा के अधिकारी अभी भी कर रहे पूछताछ

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महाराष्ट्र एंटी टेररिस्ट स्कवॉड यानी एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम अभी भी आतंकियों से पूछताछ कर रही है। इस बाबत सूत्रों ने बताया है कि पुलिस एक अन्य संदिग्ध आतंकी जान मोहम्मद को खंगाल रही है, जिसके डी कंपनी के संचालक होने का संदेह है। उसे दिल्ली जाते वक्त कोटा में गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें   भाजपा नेता बग्गा की गिरफ्तारी पर तीन राज्यों में हाईवोल्टेज ड्रामा, जानिए क्या है पूरा मामला
मास्टरमांड हुमैद की खोजबीन में जुटी पुलिस

मामले में महाराष्ट्र एटीएस प्रमुख विनीत अग्रवाल ने बताया है कि जान मोहम्मद मुंबई के धारावी का रहने वाला है। पुलिस ओसामा के पिता हुमैद-उर-रहमान की खोजबीन कर रही है। हुमैद पर आतंकी माड्यूल का मास्टरमाइंड होने का संदेह है। सूत्रों का कहना है कि इस आतंकी हमले के लिए हुमैद ने ही ओसामा और जीशान कमर को ट्रेनिंग के लिए ओमान के मस्कट भेजा था। बहरहाल, अब देखना दिलचस्प है कि मामले में विशेष जांच की पुलिस और भी क्या-क्या राज इन आतंकियों से उगलवाती है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.