Published on September 16, 2021 11:42 am by MaiBihar Media

मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में नौकरी दिलाने वाले गिरोह में बकाया पैसे को लेकर गोलीबारी की घटना सामने आई है। जहां बताया जा रहा है कि सरैया थाना के रेवा में 25 लाख रुपए के लेन-देन के विवाद (Dispute) में नवीन कुमार सिंह के घर पर गोली चल गई। गोलीबारी की घटना में नवीन के पुत्र प्रणय को गोली लगी। वहीं, मौके पर दो लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क भी जाम कर दिया।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आनन-फानन में तीनों को अस्पताल में एक युवक ने भर्ती कराया गया, जो फिलहाल अंडरग्राउंड बताया जा रहा है। खैर, भर्ती मरीजों में एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान प्रणय के रूप में हुई है। जो अम्बारा चौक पर पुरानी गाड़ी बिक्री का व्यवसायी था। जबकि घायल युवकों की पहचान जहानाबाद के राकेश कुमार और खगड़िया के केशव कुमार के रूप में हुई है, रेवा में नवीन के यहां नौकरी दिलाने वाले मामले में हिसाब के लिए आए थे। घटना की सूचना पाते ही पुलिस पहुंची तो मौके से रेवा गांव का एक युवक फरार हो गया है। वह प्रणय का करीबी बताया जा रहा है। उसने ही गोली लगने के बाद तीनों को अस्पताल पहुंचाया था। उसके बाद वह अंडरग्राउंड हो गया।

यह भी पढ़ें   नालंदा में फायरिंग की सूचना के बाद लेट पहुंची पुलिस, जमीन के लिए बिछ गई गांव में लाशें

पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और 2 खोखा जब्त किया है। खून से लाल हो चुके फर्श और घटनास्थल की जांच एफएसएल टीम ने की। पुलिस ने घायलों से पूछताछ के बाद बताया कि पुलिस में सीसीटीएनएस के लिए डाटा इंट्री पद पर बहाली के रैकेट की कमाई को लेकर इन लोगों में आपस में झगड़ा हुआ, जिसमें गोली चली है। वहीं, एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि सीसीटीएनएस के लिए डाटा इंट्री पद पर नौकरी दिलाने को लेकर बेरोजगारों से रुपए वसूली का ये लोग रैकेट चला रहे थे। इसी रैकेट में हिसाब के लिए जहानाबाद व खगड़िया के युवक रेवा में मृतक के घर आए थे। जहां आपस में इनलोगों के बीच गोली चली। इसमें एक की मौत हो गई और दो घायल हैं।

वहीं, मृतक के पिता का आरोप है कि सुबह करीब 10 बजे केशव और राकेश घर पर एक कार से आए थे। कार पर एक मीडिया हाउस का स्टीकर लगा है। प्रणय के कहने पर घर में गेस्ट के लिए खाना बना था। मृतक प्रणय के परिजन और स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया है कि घटनास्थल पर गांव का ही एक युवक मौजूद था। उसके पिता बालू खनन का धंधा करते हैं। उसने ही अन्य लोगों के सहयोग से सभी को अस्पताल पहुंचाया। प्रणय को मृत बता दिए जाने के बाद वह अंडरग्राउंड हो गया। मृतक के पिता ने पुलिस के समक्ष सवाल उठाया कि जब चार युवक थे तो तीन को गोली लगी, फरार युवक कैसे बच गया।

यह भी पढ़ें   15 नवंबर से शुरू हो जाएगा धान अधिप्राप्ति, प्रति क्विंटल रेट भी किया गया तय
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.