Published on September 15, 2021 10:28 pm by MaiBihar Media

पूजा करने रजरप्पा गए पटना के पांच दोस्तों की कार की बस से सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे कार और बस में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कार पर सवार पांचों जिंदा जल गए। वहीं, बस पर सवार चालक समेत 30 यात्री जान बचाकर निकलने में सफल रहे। सभी मृतक फुलवारीशरीफ थाना इलाके के बताए जा रहे हैं। जो मंगलवार की शाम किराए पर कार लेकर रजरप्पा के लिए रवाना हुए थे। मामले में रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि कार और बस की भीषण दुर्घटना (Accident) हुई है। दुर्घटना में पांच लोग जिंदा जल गए।

अग्निशमन पहुंची तब तक जल चुकी थी कार

खबर मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। सभी के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। मालूम हो कि दुर्घटना रजरप्पा रामगढ़ बोकारो राजमार्ग संख्या-23 के मुरुबन्दा लारी पनशाला पुल के पास घटी। सूचना पाकर पहुंची अग्निशमन वाहन ने आग बुझाई लेकिन तबतक पांच दोस्तों के सिर्फ कांकाल बचे थे। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

यह भी पढ़ें   बिहार में पीएम मटेरियल पर छिड़ी बहस, चिराग पासवान ने बीजेपी को किया आगाह
मृतकों में शामिल ये पांच पटना के युवक

सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है। मरने वालों में फुलवारी के बोचाचक के रहने वाले 25 साल के आलोक कुमार, ब्रह्मपुर के 35 साल के मुन्ना राय, ब्रह्मपुर के ही 35 साल के किशोर कुमार, रानीपुर के 20 साल के शीतांश कुमार उर्फ आर्यन उर्फ गोलू के अलावा बोचचक का एक और युवक थे।

तीन घंटा बाद थानेदार को मिला एक नंबर

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात सात बजे रजरप्पा स्थित छिन्न मस्तिके मंदिर में पूजा करने के लिए पटना से रवाना हुए थे पर वे वहां नहीं पहुंच सके। मंदिर पहुंचने से पहले ही उनकी वैगनआर कार बीआर 01 बीडी-6318 विपरीत दिशा से धनबाद से रांची जा रही महाराजा नामक बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का हिस्सा बस के अगले हिस्से में घुस गया और भीषण आग लग गई। जिसके कारण वे बाहर नहीं निकल सके और जिंदा जलकर मर गए। वहीं, घटना के बाद रजरप्पा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। करीब तीन घंटे के बाद रजरप्पा के थानेदार को मरने वालों में एक के दोस्त का नंबर मिला। उसके बाद उन्हें फोन किया गया।

यह भी पढ़ें   राजद कभी भी कमंडल के आगे मंडल को हारने नहीं देगा : जगदानंद सिंह
घटना के बाद लग गया जाम

घटना बीच सड़क पर हुई थी। इस वजह से घटनास्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटनास्थल के दोनों ओर सैंकड़ों लोग जमा हो गये थे। आग में काबू पाने के बाद जेसीबी की मदद से दोनों वाहन अलग किए गए। उसके बाद जाम को हटाने का कार्य शुरू किया गया। जिससे लगभग 3 घंटो तक सड़क पूरी तरह से जाम रहा।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.