आरा (Arrah, Bihar) में एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होने से उस पर सवार 5 स्कूली बच्चे (School Children) पानी से भरे आहर में डूब गये। इनमें एक बच्चे की मौत हो गई जबकि चार बच्चों को बचा लिया गया। घटना चौरी थाना क्षेत्र के अनंतपुर और अकोढ़ा गांव के बीच घटी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्कूल ले जाने से वापस लाने का किराया शिक्षक लेता था। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में एक बच्चे का किराया 300 रुपया है। घटना के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। वहीं, बच्ची की मौत की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

शिक्षक ने बताया घटना का कारण

मामले में शिक्षक ने बताया है कि कोरोना काल में विद्यालय का अस्तित्व समाप्त है। लगभग 15 बच्चों को ट्यूशन चिरैली गांव के ठाकुरबाड़ी के पास पढ़ाते थे। बच्चों को अपने मोटरसाइकिल से लाते-ले जाते हैं। मंगलवार को छुट्टी के बाद वह रोज की तरह बच्चों को लेकर वापस लौट रहे थे। अनंतपुर के पास सड़क के किनारे खेतों में लगाए गए फसल को जानवरों से बचाने के लिए लगाया गया जाल तेज हवा के कारण उड़कर उनके मोटरसाइकिल से उलझ गया। जिससे अनियंत्रित होकर उनकी मोटरसाइकिल एक पेड़ में टकरा गई, जिसमें उन्हें भी चोट लगी है।

कैसे घटी घटना

मिली जानकारी के मुताबिक अकोढ़ा निवासी सर्वजीत रवानी की 7 वर्षीय पुत्री रूही कुमारी चिरैली गांव अवस्थित एक निजी विद्यालय में अन्य बच्चों के साथ पढ़ने जाती थी। मंगलवार की दोपहर 1 बजे के बाद स्कूल की छुट्टी के बाद एक शिक्षक गुडाकेश उपाध्याय के मोटरसाइकिल पर वापस लौट रही थी। इस बीच अनंतपुर और अकोढ़ा गांव के बीच मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार 5 बच्चे सड़क के नीचे आहर में गिर पड़े। बच्चों के गिरने के बाद आसपास मौजूद लोगों और शिक्षक ने मिलकर 4 बच्चों को आहर से बाहर निकाल लिया। लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण रूही कुमारी की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें   नालंदा के तीर्थयात्रियों की बस पलटी, 35 लोग हुए घायल, नौ गंभीर
मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने पर हुआ हादसा

मृतका के संबंध में बताया जा रहा है कि सर्वजीत रवानी और मनीता देवी की तीन संतानों में रूही कुमारी दूसरे नंबर पर थी। बेहतर पढ़ाई के लिए माता-पिता ने उसे थाना क्षेत्र के चिरैली के प्राइवेट स्कूल ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में भेजते थे। एक मोटरसाइकिल पर 5 बच्चों को बैठाने के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई थी। जिस कारण बच्चे आहर में गिर पड़े थे। दुर्घटना में बच्ची की मौत के बाद विद्यालय की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। रुही कुमारी की मौत के बाद घर के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मुआवजे की उठी मांग

घटना के बाद इंकलाबी नौजवान सभा के सहित अन्य लोगों ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की। अगिआंव के अंचलाधिकारी चंद्रशेखर के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया गया। देर शाम बच्ची का पोस्टमार्टम हुआ। इस संबंध में पूछने पर प्रभारी थानाध्यक्ष अवनेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें   तेजस में अंडरगारमेंट्स पहन विवादों में आए जदयू विधायक पर केस दर्ज, चिराग ने कही यह बात
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.